बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल 2:30 के करीब, एग्जिट पोल की एक तस्वीर वायरल हो गई। इस वायरल पोस्ट में NDA को 301 सीट मिलती दिखी हैं। इस तरह के किसी सोशल मीडिया के फॉरवर्ड किए गए मैसेज पर भरोसा नहीं करें। कोई भी एग्जिट पोल सातवां फेज खत्म होने से पहले नहीं आएगा। हो सकता है चैनल डमी डेटा डालकर चेकिंग कर रहा हो। अगले कुछ दिन ऐसे कुछ संभावित एग्जिट पोल और देखने को मिल सकते हैं। इस बाजार में तभी ट्रेड करें जब आप जोरदार उठापटक झेल सकते हों। अगले 2 दिन चुनाव+एक्सपायरी का जोरदार कॉकटेल देखने को मिलेगा।
बाजार: अब आप क्या करें?
अब अगले कुछ दिन बाजार में सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें। अगले कुछ दिन बाजार में बड़े गैप अप/ गैप डाउन दिख सकते हैं। 3 जून तक ट्रेडिंग पोजीशन में मुनाफावसूली करते रहें। अगर निवेशकों को लगता है बाजार 15 फीसदी गिर सकता है, तभी मुनाफावसूली करें। कोई भी गिरावट लंबी अवधि के निवेशकों के लिए खरीदारी का मौका होगा। अगले कुछ दिन चुनाव से जुड़े शेयरों से बिलकुल दूर रहें। PSUs,डिफेंस, रेलवे शेयरों में तेज मुनाफावसूली संभव है। जोरदार वोलैटिलिटी में किसी तरह की हेजिंग काम नहीं करेगी। निफ्टी पुट के जरिए पोजीशन हेज करना सबसे बड़ी गलती होगी। इंडिया VIX 24 पर आया, 30 का स्तर भी दिख सकता है। 4 जून के बाद VIX में जोरदार गिरावट होगी, तब अच्छे मौके मिलेंगे। 4 जून तक कैपिटल बचाने पर फोकस करें
निफ्टी पर रणनीति
बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। बेस्ट स्ट्रैटेजी- अगले कुछ दिन ट्रेड करने से बचें। जिनको ट्रेड करना ही है वो SL का सम्मान करें और जल्द मुनाफावसूली करें। पहला सपोर्ट 22,801 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। बड़ा सपोर्ट 22,704 (10 DEMA)पर है। खरीदारी का जोन 22,750-22,850 है। SL 22,700 का रखें। पहला रजिस्टेंस 22,999-23,010 (कल का शिखर, ऑप्शन रेंज) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 21,111 (All time high) पर है। 22,925-23,000 की रेंज में लॉन्ग सौदों में मुनाफावसूली करें।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
मंथली एक्सपायरी आज है। ऑप्शन राइटर्स की रेंज का सम्मान करें। निफ्टी बैंक की ऑप्शन रेंज 48,800-49,500 है। खरीदारी का जोन 48,900-48,950 है। SL 48,800 पर रखें। बिकवाली का जोन 49,300-49,400 है। SL 49,500 पर रखें। सिर्फ इंट्राडे में ट्रेड करें और जल्द मुनाफावसूली करें। लंबे समय के लिए ऑप्शन को होल्ड नहीं करें। अगर ऑप्शन खरीद रहे हैं तो पहले तय SL और लक्ष्य रखना जरूरी है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।