Stock Market LIVE Updates: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों को देख कर लगता है कि बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी की आज 29 मई को कमजोर शुरुआत हो सकती है। गिफ्टी निफ्टी 84 अंकों की गिरावट के साथ ब्रॉडर मार्केट के कमजोरी के साथ खुलने के संकेत दे रहा है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स कंसोलीडेशन मोड में रहे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 220.05 अंक या 0.29 फीसदी गिरकर 75,170.45 पर और निफ्टी 44.30 अंक या 0.19 फीसदी गिरकर 22,888.15 पर बंद हुआ।