भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 28 मई को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। अंत में, सेंसेक्स 220.05 अंक या 0.29 फीसदी नीचे 75,170.45 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 44.30 अंक या 0.19 फीसदी नीचे 22,888.20 पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली।
DOMS Industries | CMP: Rs 1,897.15 | DOMS इंडस्ट्रीज के शेयर इंट्राडे में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2,035 रुपये प्रति शेयर के ऑलटाइम हाई पर पहुंचने के बाद 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) में बेहतर प्रदर्शन की रिपोर्ट के बाद स्टॉक में यह रैली आई है। आज की तेजी के चलते स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 790 रुपये से 150 फीसदी से ज्यादा ऊपर चला गया है।
Timken India | CMP: Rs 4,101 | एक्सचेंजों पर ब्लॉक डील में 6.65 फीसदी हिस्सेदारी के ट्रांसफर के बाद टिमकेन इंडिया में 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके पहले सीएनबीसी-टीवी18 ने बताया था कि कंपनी की मूल इकाई टिमकेन सिंगापुर 1,775 करोड़ रुपये में 6.6 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।
Bharat Dynamics | CMP: Rs 1,454 | आज भारत डाइनेमिक्स के शेयरों में 5.8 फीसदी की गिरावट आई। निवेशकों ने काउंटर में शानदार तेजी के बाद आज मुनाफावसूली की। भारत डाइनेमिक्स ने हाल ही में अपने पहले स्टॉक विभाजन का एलान किया है । इसके तहत 10 रुपये अंकित मूल्य वाले एक इक्विटी शेयर को 5 रुपये अंकित मूल्य वाले दो शेयरों में विभाजित किया जाएगा।
Krystal Integrated Services | CMP: Rs 775.50| मार्च 2024 में समाप्त तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद 28 मई को क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के शेयरों में 3.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी को 15.7 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है। मुनाफे में सालाना आधार पर 70.3 फीसदी की बढ़त हुई है।
NALCO | CMP: Rs 191.80 | मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में NALCO में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते आज ये पीएसयू के शेयर इंट्राडे में 6 फीसदी तक उछलकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 206.30 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। मोतीलाल ओसवाल ने भी स्टॉक का टारगेट बढ़ा दिया है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने काउंटर पर ‘बॉय’ कॉल बरकरार रखी है। हालांकि, स्टॉक कारोबारी सत्र के अंत में1.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
LIC | CMP: Rs 1,014 | सरकारी बीमा कंपनी LIC ने जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस खबर के बाद 28 मई को ये शेयर 2.13 प्रतिशत बढ़कर 1,062 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। सस्ते वैल्यूएशन के बीच मजबूत विकास संभावना की भविष्यवाणी करते हुए ब्रोकरेज फर्म लंबी अवधि के लिए एलआईसी पर पॉजिटिव बने हुए हैं।
GMDC | CMP: Rs 389.40 | मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद 28 मई को गुजरात खनिज विकास निगम के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 53.2 की गिरावट आई है। कंपनी का मुनाफा 207 करोड़ रुपये रहा है। चौथी तिमाही में कंपनी की आय में भी 20.8 फीसदी की गिरावट आई है।
Concord Biotech | CMP: Rs 1,406 | 3.4 फीसदी हिस्सेदारी के लिए हुई ब्लॉक डील के बाद आज कॉनकॉर्ड बायोटेक का शेयर 2.4 फीसदी टूट गया। यह लेन-देन 1,401 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर कुल 519 करोड़ रुपये में हुआ है।