PNB Housing Finance Shares: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में कल 29 मई को शेयर बाजार खुलते ही एक बड़ी डील देखने को मिल सकती है। हमारे सहयोगी CNBC Awaaz ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बुधवार को एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के करीब 500 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद बिक्री हो सकती है। हालांकि इन शेयरों को कौन बेच रहा है, खबर लिखे जाने तक यह साफ नहीं हो पाया था। ब्लॉक डील में कंपनी के 69.6 लाख शेयर बेचे जाने की संभावना है। डील के लिए फ्लोर प्राइस 717 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 9 फीसदी कम है।
इससे पहले, इस साल की शुरुआत में सिंगापुर की निवेशक इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज V ने कंपनी में अपनी पूरी 9.88 प्रतिशत हिस्सेदारी को एक ब्लॉक डील के जरिए 2,106 करोड़ रुपये में बेचा था।
इस बीच बीएसई पर मंगलवार 28 मई को पीएनबी हाउसिंग के शेयर 1.43 प्रतिशत गिरकर 786.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2024 में अबतक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 64 प्रतिशत बढ़ा है
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 338.44 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 1.73 प्रतिशत पर है, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 4.87 प्रतिशत और एक तिमाही पहले की इसी अवधि में 1.78 प्रतिशत था।
वहीं कंपनी का रिटेल ग्रॉस NPA दिसंबर तिमाही में 1.67 प्रतिशत रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.86 प्रतिशत और एक तिमाही पहले 1.74 प्रतिशत था।