Stock market : आज फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। आज सबसे ज्यादा तेजी फार्मा, FMCG इंडेक्स में रही। वहीं मेटल, इंफ्रा शेयरों पर प्रेशर नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली रही। रियल्टी, PSE और एनर्जी शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 220 अंक गिरकर 75,171 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 44 अंक गिरकर 22,888 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 140 अंक गिरकर 49,142 पर बंद हुआ है। उधर मिडकैप 467 अंक गिरकर 52,295 पर बंद हुआ है।
आज सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में बिकवाली रही है। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 5 पैसे कमजोर होकर 83.18 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है।
29 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी आज एक दायरे में घूमते हुए 44.30 अंकों की गिरावट के साथ 22,888.15 पर बंद हुआ। फार्मा सेक्टर का प्रदर्शन सबसे अच्छा इसके बाद मीडिया में भी तेजी रही। वहीं, रियल्टी और पीएसयू बैंकिंग में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। आज मिड और स्मॉलकैप में भी तेज मुनाफावसूली और करेक्शन देखने को मिला।
डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने एक और बियरिश कैंडल बनाई है। अब निफ्टी के लिए 22,780 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 23110 के स्तर निफ्टी को तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि इंडेक्स आज एक दायरे में रहा। दोनों तरफ किसी ब्रेकआउट के अभाव में बाजार की दिशा साफ नहीं हुई। 23000 स्ट्राइक प्राइस काफी ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इसके बाद 23100 और 22900 स्ट्राइक पर भी काफी कॉल राइटिंग हुई है। भारी कॉल राइटिंग की तुलना में पुट राइटर कम सक्रिय दिखे जिससे पीसीआर में गिरावट आई है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX के हाई लेवल पर रहने से पता चलता है कि बाजार में आगे काफी उठापटक देखने को मिल सकती है। अब ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 22950-23000 को जोन में रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ 22800/22600 के जोन में सपोर्ट है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार से मिल रहे संकेतों से लगता है कि वर्तमान कंसोलीडेशन आगे भी जारी रह सकता है। इसके चलते निफ्टी 22,700-23,100 के दायरे में घूमता रहेगा। हालांकि मार्केट का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का ही है। ऐसे में ट्रेडरों को किसी गिरावट में क्वालिटी लार्जकैप और बड़े मिडकैप शेयरों को पोर्टफोलियो में जोड़ना चाहिए। चूंकी दूसरे सेक्टरों में अब तक काफी चल चुके हैं, ऐसे में ट्रेडरों को अब आईटी और एफएमसीजी सेक्टर पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।