Your Money

Zerodha MF ने लॉन्च किया लार्जकैप और मिडकैप ईटीएफ, जानिए इन स्कीमों की खास बातें

जीरोधा फंड हाउस ने लार्जकैप और मिडकैप ईटीएफ लॉन्च किया है। इनके नाम जीरोधा निफ्टी 100 ईटीएफ (जेडएन 100) और जीरोधा निफ्टी मिडकैप 150 ईटीएफ (जेडएम150) है। जीरोधा निफ्टी 100 ईटीएफ लार्ज कैप स्कीम है। जीरोधा निफ्टी मिडकैप 150 ईटीएफ एक मिडकैप फंड है। दोनों एक्सचेंज ट्रेडेड फंड हैं। इसका मतलब है कि इन दोनों स्कीमों की यूनिट्स स्टॉक एक्सचेंज के जरिए खरीदी या बेची जा सकती हैं। अगर आपके पास इन स्कीमों की 7.55 लाख यूनिट्स होंगी तो आप उन्हें सीधे फंड हाउस को बेच सकेंगे। इससे कम यूनिट्स होने पर स्टॉक एक्सचेंज के जरिए बेचना होगा।

जीरोधा फंड हाउस प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है

जीरोधा फंड हाउस म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की नई प्लेयर है। यह अपनी स्कीम का पोर्टफोलियो बढ़ा रही है। सबसे पहले उसने एक टैक्स-सेवर फंड लॉन्च किया था। उसके बाद एक लार्ज और एक मिडकैप फंड लॉन्च किया। इस साल की शुरुआत में इसने एक लिक्विड ईटीएफ और एक गोल्ड ईटीएफ लॉन्च किया था। लार्जकैप स्पेस में पहले से करीब 91 पैसिवली मैनेज्ड स्कीम हैं। इसके मुकाबले मिडकैप कैटेगरी में पैसिवली मैनेज्ड फंड की संख्या कम है। यह सिर्फ 16 है।

पैसिव फंडों का एक्सपेंस रेशियो कम 

दोनों ही स्कीमें बेसिक तरह की हैं। खासकर ZN100 काफी बेसिक है। यह सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली 100 कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करेगी। ZM150 नेक्स्ट सबसे बड़ी 150 कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करेगी। इन कंपनियों को मिडकैप कहा जाता है। लार्जकैप आधारित पैसिव फंडों का एवरेज एक्सपेंस रेशियो 0.40 फीसदी है। कुछ ईटीएफ का एक्सपेंस रेशियो 0.03 से 0.04 फीसदी तक है।

दोनों स्कीमों में 7 जून तक किया जा सकता है निवेश

ZN100 और ZM150 जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के पीछे जीरोराध फंड हाउस का मकसद अगले चरण की ग्रोथ की तरफ बढ़ना है। जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने बेंगलुरु से फोन पर बताया, “सॉल्यूशंस ओरिएटेंड फंड उन निवेशकों को सॉल्यूशंस ऑफर करते हैं जो अब तक इसलिए म्यूचुअल फंडों से दूर रहे हैं, क्योंकि उन्हें ये काफी जटिल लगता है।” जीरोधा फंड हाउस को ZN100 और ZN150 में बहुत ज्यादा निवेश आने की उम्मीद नहीं है। लेकिन, ये कंपनी के बड़े प्लान का हिस्सा हैं। दोनों स्कीमों का एनएफओ 7 जून को बंद हो जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top