Uncategorized

तिमाही नतीजे के बाद तूफान बना यह केमिकल शेयर, रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव

 

Sumitomo Chemical share: मार्च तिमाही के नतीजे के बाद सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के दूसरे दिन यह शेयर 9% तक की बढ़त के साथ ₹482 पर पहुंच गया। यह शेयर के 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है। शेयर के 52 सप्ताह का निचला स्तर 336.40 रुपये है।

मार्च तिमाही के नतीजे

बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड का प्रॉफिट 52 प्रतिशत बढ़कर 109.89 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 72.12 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 700.90 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 668.05 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष के 502.20 करोड़ रुपये से घटकर 369.74 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष में कुल आय 2022-23 के 3,555.81 करोड़ रुपये से घटकर 2,939.61 करोड़ रुपये रह गई।

आपको बता दें कि सुमितोमो केमिकल ने दो अतिरिक्त भूमि पार्सल खरीदने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर और रजिस्ट्रेशन किया है। यह ट्रांसफर प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है।

• मौजूदा भावनगर साइट से सटी हुई 20 एकड़ निजी स्वामित्व वाली भूमि

• पीसीपीआईआर क्षेत्र के भीतर दहेज में एक प्रमुख स्थान पर 50 एकड़ निजी स्वामित्व वाली भूमि पार्सल

कंपनी ने क्या कहा

सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड ने निवेशकों को दिए अपने प्रजेंटेशन में कहा- पिछले दो वर्षों (FY22 और FY23) में कंपनी ने एक पॉजिटिव कारोबारी माहौल का अनुभव किया था। इस अवधि के दौरान हमारा ध्यान ऐसी अनुकूल परिस्थितियों में प्रदर्शन को अधिकतम करना और अपेक्षाओं से अधिक करना था। हमने कई पहल की थीं। इसका मकसद ग्रोथ और लॉन्ग टर्म के लिए सफलता सुनिश्चित करना है। कंपनी के मुताबिक मार्जिन, निश्चित लागत और वर्किंग कैपिटल के प्रति अनुशासित आउटलुक जारी रखने की भी योजना बनाई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top