Adani Group Stocks: अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अडानी ग्रुप की दिग्गज कंपनी को 16,600 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमित मिल गई है। अडानी एंटरप्राइजेज यह फंड क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और अन्य जरिए से करेगी। यह अप्रूवल आज मिला है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को क्या बताया?
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 28 मई को हुई बोर्ड मीटिंग में इक्विटी शेयर को जारी करके या अन्य योग्य सिक्योरिटीज आदि के जरिए 16,600 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमति मिली है। यह पैसा कंपनी एक या उससे अधिक बार प्रयास करके जुटा सकती है।
हालांकि, कंपनी को अब भी ये फंड जुटाने के लिए एनुअल जनरल मीटिंग का इंतजार करना होगा। एजीएम के सदस्यों के अप्रूवल के बाद ही कंपनी ये फंड जुटा पाएगी। अडानी एंटरप्राइजेज की एजीएम 24 जून 2024 को प्रस्तावित है।
2023 में आया था FPO
अडानी एंटरप्राइजेज से पहले अडानी ग्रुप की ही कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स को भी क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति मिली है। बता दें, साल 2023 में अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ आया था। तब उसका साइज 20,000 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार में कैसा है अडानी ग्रुप का प्रदर्शन
कंपनी के शेयर आज 3313.90 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद ये 3328.80 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। जोकि कंपनी के 52 वीक हाई 3456.25 रुपये के बेहद करीब है। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 47 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल में इस स्टॉक ने 28 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, 2024 में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों का भाव 15 प्रतिशत बढ़ा है।
अडानी एंटरप्राइजेज का 52 वीक लो लेवल 2142.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3,73,407.37 करोड़ रुपये का है।