IIFL Finance Shares: आईआईएफएल फाइनेंस अपने मार्च तिमाही के नतीजों को देरी से जारी करेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि मार्च तिमाही के नतीजों को मंजूरी देने के लिए बुलाई गई बोर्ड की बैठक में देरी हो गई है और यह अब 30 मई 2024 के बाद होगी। कंपनी ने इस देरी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश पर शुरू हुई विशेष ऑडिट को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसके चलते कंपनी की आंतरिक टीमें इस ऑडिट प्रक्रिया में लगी हुई हैं। हालांकि, IIFL फाइनेंस ने साथ में यह भी कहा कि वह किसी भी हाल में अपने मार्च तिमाही के नतीजों को 30 जून 2024 से पहले जारी कर देगी, जो अप्रैल-जून तिमाही का आखिरी दिन होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के बाद पिछले महीने IIFL फाइनेंस का विशेष ऑडिट शुरू हुआ। इससे पहले रिजर्व बैंक ने 4 मार्च 2024 को IIFL के लिए नए गोल्ड के भुगतान करने पर रोक लगा दी थी। रिजर्व बैंक के मुताबिक, ऑडिट पूरा हो जाने के बाद ही IIFL गोल्ड लोन का भुगतान कर सकेगी।
रिजर्व बैंक ने लोन भुगतान सिस्टम से जुड़ी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की थी। इस निर्देश के बाद IIFL फाइनेंस ने स्पेशल ऑडिट टीम को पूरा सहयोग देने का वादा किया था। कंपनी ने कहा था कि वह ऑडिट की प्रगति के बारे में सभी स्टॉक एक्सचेंजों और अन्य पक्षों को जानकारी देगी।
RBI ने IIFLफाइनेंस को निर्देश दिया था कि वह तत्काल प्रभाव से किसी भी गोल्ड लोन को मंजूरी न दे। आरबीआई ने कहा था कि 31 मार्च 2023 तक कंपनी की वित्तीय स्थिति की जांच के दौरान गोल्ड लोन में अनियमितताओं का पता चला है। कंपनी गोल्ड लोन बांटने और नीलामी के दौरान सोने की शुद्धता और वजन को लेकर सही तरीके से रिपोर्ट नहीं बना रही थी। साथ ही लोन टू वैल्यू रेशियो का भी उल्लंघन किया जा रहा था।
NSE पर दोपहर 12 बजे के करीब, IIFLफाइनेंस के शेयर 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 401.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 31.37 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 5 फीसदी लुढ़का है।