अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने आज यानी 28 मई को ₹16,600 करोड़ जुटाने की मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने कंपनी को क्वॉलिफाई इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या किसी दूसरे माध्यम से फंड जुटाने को मंजूरी दी है। अडाणी एंटरप्राइजेज ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी।
6 महीने में 35.71% चढ़ा अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर
आज अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 6.80 अंक की गिरावट के साथ 3,282.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 5 दिन में शेयर 5.70% और एक महीने में 6.74% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में इसके शेयर में 35.71% और एक साल में 29.79% की तेजी देखने को मिली है।