Markets

Buzzing Stocks: एलआईसी से लेकर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस तक, इंट्राडे में आज इन 10 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन!

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 28 मई को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 15 अंक या 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में एलआईसी से लेकर नाल्को और अदाणी एनर्दी सॉल्यूशंस तक शामिल हैं।

1. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 4.5 फीसदी बढ़कर 13,781.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13,190.8 करोड़ रुपये था। वहीं इसका नेट प्रीमियम आय इस दौरान 15.5% बढ़कर 1,52,767.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,32,223.2 करोड़ रुपये था। कंपनी ने हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

2. नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी (NALCO)

 

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 101.4 फीसदी बढ़कर 996.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 495 करोड़ रुपये था। हालांकि इसका रेवेन्यू इस दौरान 2.5 फीसदी गिरकर 3,579 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,671.4 करोड़ रुपये था।

3. एनएमडीसी (NMDC)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 37.8 फीसदी घटकर 1,412.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,271.5 करोड़ रुपये था। हालांकि इसका रेवेन्यू इस दौरान 10.9 फीसदी बढ़कर 6,489.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,851.4 करोड़ रुपये था।

4. डिश टीवी इंडिया (Dish TV India) Q4 (Consolidated YoY)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 1,989.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,720.6 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 19.4 फीसदी घटकर 407 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 504.8 करोड़ रुपये था।

5. जुबिलैंट इंडस्ट्रीज (Jubilant Industries)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध घाटा 128% बढ़कर 22.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9.7 करोड़ रुपये था। हालांकि इसका रेवेन्यू इस दौरान 12.5 फीसदी घटकर 300.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 343.4 करोड़ रुपये था।

6. नैटको फार्मा (Natco Pharma)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 40% बढ़कर 386.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 275.8 करोड़ रुपये था। हालांकि इसका रेवेन्यू इस दौरान 19 फीसदी घटकर 1,068.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 897.9 करोड़ रुपये था।

7. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions)

कंपनी ने बताया की कि उसके बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या दूसरे स्वीकार्य तरीकों से 12,500 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने को मंजूरी दे दी है।

8. टिमकेन इंडिया (Timken India)

टिमकेन इंडिया के शेयरों में आज एक बड़ी डील देखने को मिल सकती है। इसकी पैरेंट फर्म, टिमकेन सिंगापुर कंपनी में अपनी 6.6% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है, जिसकी वैल्यू 1,775 करोड़ रुपये है। यह बिक्री 3,550 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस होने की उम्मीद है, जो सोमवार के बंद भाव से 10.2% कम है।

9. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोन और एडवांसेज से जुड़े कुछ मामलों में वैधानिक और दूसरे प्रतिबंधों पर उसके निर्देशों का पालन न करने के लिए ICICI बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

10. यस बैंक (Yes Bank)

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों में ग्राहक सेवा संबंधी निर्देशों का पालन न करने और इंटरनल/ऑफिस बुक्स के अनधिकृत संचालन के लिए यस बैंक पर 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top