Business

LIC का FY25 में डबल डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य, कंपनी के चेयरमैन ने बताया प्लान

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा कंपनी (LIC) ने वित्त वर्ष 2024-25 में डबल डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य रखा है। कंपनी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने आज 27 मई को यह जानकारी दी। मोहंती ने 27 मई को नतीजों के बाद कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा, “हमारा फोकस आने वाले साल में टॉपलाइन नंबरों पर रहेगा। हम वित्त वर्ष 2025 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं।” कंपनी ने आज तिमाही नतीजों की भी घोषणा की है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़ गया है।

कैसे रहे LIC के तिमाही नतीजे

वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में LIC का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान अवधि के 13421 करोड़ रुपये से बढ़कर 13762 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 27 मई को कहा कि वित्त वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही में एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। बीमा कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की। इसकी ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) एक साल पहले की समान अवधि के 2.56 फीसदी के मुकाबले 2.01 फीसदी रहा।

इंडिविजुअल बिजनेस में नॉन-पर एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवलेंट (APE) शेयर 9.43 फीसदी बढ़कर 18.32 फीसदी हो गया। नॉन-पर APE 31 मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए 3,436 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के लिए 7041 करोड़ रुपये हो गया है, जो 105 फीसदी की वृद्धि दिखाता है। इसलिए, APE के आधार पर कंपनी का इंडिविजुअल बिजनेस में नॉन-पर शेयर, जो FY23 में 8.89 फीसदी था, 31 मार्च को समाप्त वर्ष के लिए बढ़कर 18 फीसदी हो गया है।

LIC का AUM 16.48 फीसदी बढ़ा

बीमा कंपनी ने इंडिविजुअल सेगमेंट में कुल 2.03 करोड़ पॉलिसियां बेचीं, जबकि FY23 में 2.04 करोड़ पॉलिसियां बेची गई थीं। एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) मार्च 2024 तक बढ़कर 51.21 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि 31 मार्च 2023 को यह 43.97 लाख करोड़ रुपये था, जो सालाना 16.48 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो पिछले साल के 1.87 फीसदी के मुकाबले 1.98 फीसदी रहा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top