एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 24 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में आज 27 मई को 7.14 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 6441.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 16,102 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 7,208 रुपये और 52-वीक लो 3,210 रुपये है।
AstraZeneca Pharma India Dividend से जुड़ी डिटेल
एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज यानी 27 मई 2024 को आयोजित अपनी बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए कंपनी के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ड को मंजूरी दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 24 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है।
AstraZeneca Pharma India की डिविडेंड हिस्ट्री
इसके पहले साल 2023 में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 16 रुपये का डिविडेंड जारी किया था। वहीं, 2022 में 8 रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया गया था। एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड ने 11 अगस्त 2000 से अब तक 18 डिविडेंड घोषित किए हैं। मौजूदा शेयर प्राइस पर कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.25 परसेंट है।
कैसा रहा है AstraZeneca Pharma India के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया के शेयरों में 15 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 35 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 14 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 96 परसेंट का तगड़ा रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 110 फीसदी का मुनाफा कराया है।