बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज 27 मई को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4.18 फीसदी की बढ़त के साथ 494.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 500.20 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन को शेयर में आगे और तेजी की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 42,036 करोड़ रुपये हो गया है।
कितना है Exide Industries का टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के शेयरों के लिए 520 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने इसे ‘ओवरवेट’ कॉल दिया है। नए टारगेट प्राइस के मुताबिक कंपनी के शेयरों में क्लोजिंग प्राइस से 5 फीसदी की तेजी की संभावना है। पिछला टारगेट प्राइस 480 रुपये था।
ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी सभी बिजनेस वर्टिकल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट्स ने कहा, “इंडस्ट्रियल डिमांड, खास तौर पर लीड एसिड बैटरी को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए।”
Exide Industries ने दो बड़ी कार कंपनियों से मिलाया हाथ
पिछले महीने दो साउथ कोरियन ऑटो कंपनी हुंडई मोटर कंपनी (HMC) और किआ कॉर्पोरेशन ने देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी लोकलाइजेशन के लिए एक्साइड इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी की घोषणा की। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि बैटरी कंपनी के शेयरों में अगले दस सालों में अच्छी तेजी दिख सकती है। इसके अलावा, मेड इन इंडिया ईवी के लिए सरकार का सपोर्ट कंपनी को बैटरी सेल लोकलाइजेशन में लीडिंग कंपनी बनने में मदद कर सकता है।
कैसा रहा है Exide Industries के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 75 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 53 परसेंट भाग चुके हैं। पिछले एक साल में स्टॉक ने 136 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।