शुरुआती कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड हाई हिट करने के बाद 27 मई को भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। बाजार में आज भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कारोबारी सेशन के अंत में, सेंसेक्स 19.89 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 75,390.50 पर और निफ्टी 24.60 अंक या 0.11 फीसदी गिरकर 22,932.50 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1599 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। वहीं, 1868 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है।
डिविस लैब्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एलटीआईमाइंडट्री और अदानी पोर्ट्स शामिल हैं आज के टॉप गेनर रहे। जबकि अदानी एंटरप्राइजेज, विप्रो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें बैंक, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि तेल और गैस, पावर और मीडिया में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई।
28 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
निफ्टी फिर से हासिल कर सकता है 22,780 का मजबूत सपोर्ट : आदित्य गग्गर
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत 23,039 की नई ऊंचाई पर की और बैंकिंग काउंटरों की अगुवाई वाली रैली ने इंडेक्स को नए हाई पर पहुंचा दिया। लेकिन कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में आई मुनाफावसूली के दबाव ने सेंसेक्स-निफ्टी को लाल निशान में खींच लिया। अंत में 24.65 अंकों की गिरावट के साथ निफ्टी 22,932.45 पर बंद हुआ।
बैंकिंग के अलावा, रियल्टी सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि मीडिया और पावर शेयरों का सबसे ज्यादा पिटाई हुई। रिकॉर्ड लेवल पर निफ्टी 50 इंडेक्स ने एक बियरिश कैंडल बनाई है। आदित्य गग्गर का मानना है कि निफ्टी ने 22,780 के अपने मजबूत सपोर्ट को फिर से हासिल करने की संभावना है। जबकि 23,110 के स्तर पर इसको तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
49600 से ऊपर जाने पर बैंक निफ्टी में 50000 का स्तर मुमकिन : रूपक डे
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि 49,600 से ऊपर जाने पर बैंक निफ्टी में 50,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। आज, बैंक निफ्टी 49,000 के रजिस्टेंस स्तर के ऊपर खुला। लेकिन इसे 49,600-49,800 के रेंज के आसपास बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा। इसके चलते 49,600 एक नया रजिस्टेंस लेवल बन गया है। 49,000 स्ट्राइक प्राइस पर काफी ज्यादा पुट राइटिंग इस स्तर पर मजबूत सपोर्ट का संकेत देता है। 49,600 के ऊपर बंद होने से बैंक निफ्टी 50,000 की ओर बढ़ सकता है। कुल मिलाकर रुझान तेजी की है। 48,900 पर स्टॉप लॉस के साथ गिरावट पर खरीदारी की रणनीति राय है।
तेजड़ियों के लिए 23,000 के स्तर पर कड़ा रजिस्टेंस : विनोद नायर
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि तेजड़ियों को 23,000 के स्तर पर कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि निवेशकों ने चुनाव परिणाम से पहले बाजार में किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली शुरू कर दी है। बेहतर अर्निंग ग्रोथ, निजी पूंजीगत व्यय में सुधार की उम्मीद और एफआईआई की बिकवाली में कमी बाजार में बड़े पॉजिटव ट्रिगर हैं। इस सप्ताह भारत की चौथी तिमाही के जीडीपी और अमेरिकी महंगाई के आंकड़े जारी होने से भी निवेशकों को शॉर्ट टर्म में बाजार की दिशा जानने में मदद मिलेगी।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।