Dividend Stock: शेयर बाजार के निवेशकों को आज जिन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है उनमें से एक स्टोवेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Stovec Industries Ltd) भी है। कंपनी शेयर बाजारों में आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। बता दें, योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से 115 रुपये का डिविडेंड हर एक शेयर पर मिलेगा।
हर शेयर पर 115 रुपये का फायदा
9 मई को Stovec Industries Ltd लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया था कि बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड देने पर फैसला किया गया है। कंपनी ने कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 115 रुपये का डिविडेंड कंपनी की तरफ से दिया जाएगा। यानी योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 1150 प्रतिशत का फायदा होगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 27 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया था। जोकि आज है। बता दें, जिन निवेशकों का नाम आज कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
कई बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी
कंपनी इससे पहले भी कई बार निवेशकों को डिविडेंड दे चुकी है। 2022 में एक शेयर पर 57 रुपये का डिविडेंड मिला था। वहीं, 2023 में 47 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 157 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया गया था। 2024 की बात करें तो इससे पहले कंपनी ने एक शेयर पर 17 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।
1 महीने में 47% चढ़ा भाव
पिछले हफ्ते कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर 4.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 3889.70 पर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 47 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से होल्ड करने इंवेस्टर्स को अबतक 63 प्रतिशत का फायदा हो चुका है। बता दें, एक साल में इस कंपनी के शयेरों का भाव 87 प्रतिशत बढ़ा है।
स्टोवेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 52 वीक हाई 4372 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2050 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 812.18 करोड़ रुपये का है। Trendylen के डाटा के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71 प्रतिशत है।