Railway PSU Stock: वीकेंड में नवरत्न रेलवे पीएसयू (Navratna Railway PSU) रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) पर बड़ी खबर आई है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू RVNL को दक्षिण रेलवे (Southern Railway) से ₹143.3 करोड़ का लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है. यह ऑर्डर यह कॉन्ट्रैक्ट दक्षिण रेलवे के सेलम डिवीजन के इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन वर्क से संबंधित है. शुक्रवार (4 जुलाई) को शेयर 0.50 फीसदी गिरकर 390.65 रुपये पर बंद हुआ है.
RVNL Order
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने दक्षिण मध्य रेलवे से ₹143.3 करोड़ के ऑर्डर के लिए LOA हासिल किया है. इस काम में सलेम जंक्शन – पोदनूर जंक्शन और इरुगुर – कोयंबटूर जंक्शन – पोदनूर जंक्शन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1×25 kV से 2×25 kV ट्रैक्शन सिस्टम में अपग्रेड करना शामिल है. अपडेट के अनुसार, अपडेट सिस्टम के साथ, दक्षिणी रेलवे 3,000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम होगा. इसे 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इससे पहले, 27 जून को कंपनी दक्षिण मध्य रेलवे से ₹213.22 करोड़ के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी.
52 वीक लो से 32% रिकवर हुआ रेलवे स्टॉक
रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का 52 वीक हआई 647 रुपये है, जो इसने 15 जुलाई 2024 को बनाया था. वहीं, 52 वीक लो 295.25 रुपये है जो इसने 7 अप्रैल 2025 को टच किया था. शेयर अपने निचले स्तर से 32.5 फीसदी रिकरव हो चुका है. रेलवे कंपनी का बीएसई पर मार्केट कैप 81,409.61 करोड़ रुपये है.
स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो शेयर 3 महीने में 12 फीसदी तक बढ़ चुका है. जबकि एक महीने में यह 9 फीसदी, 6 महीने में 10 फीसदी और पिछले एक साल में 6 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 221 फीसदी, 3 साल में 1194 फीसदी और 5 साल में 1866 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
