7 जुलाई से शुरू होने जा रहे सप्ताह में 5 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें से एक Travel Food Services IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इसके अलावा पहले से खुले 3 पब्लिक इश्यू में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये तीनों SME सेगमेंट के हैं। शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली नई कंपनियों की बात करें तो नए हफ्ते में 9 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत करने वाले हैं। आइए जानते हैं नए खुल रहे IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल…
नए खुल रहे IPO
Travel Food Services IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 2000 करोड़ रुपये साइज का पब्लिक इश्यू 7 जुलाई को खुल रहा है। प्राइस बैंड 1045-1100 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 13 शेयर है। IPO के 9 जुलाई को बंद होने के बाद अलॉटमेंट 10 जुलाई को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 14 जुलाई को लिस्ट होंगे।
Chemkart India IPO: 80.08 करोड़ रुपये का इश्यू 7 जुलाई को खुलेगा और 9 जुलाई को क्लोजिंग होगी। प्राइस बैंड 236-248 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 10 जुलाई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 14 जुलाई को हो सकती है।
Smarten Power Systems IPO: 7 जुलाई से 100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। कंपनी 50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू 9 जुलाई को बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट 10 जुलाई को फाइनल हो सकता है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 14 जुलाई को होगी।
GLEN Industries IPO: 63.02 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 8 जुलाई को ओपन होगा। क्लोजिंग 10 जुलाई को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 11 जुलाई को फाइनल होगा। शेयर BSE SME पर 15 जुलाई को लिस्ट होने की उम्मीद है। इस IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 92-97 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।
Asston Pharmaceuticals IPO: यह 9 जुलाई को खुलेगा। इसमें 115-123 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1000 शेयरों के लॉट में 11 जुलाई तक पैसे लगा सकेंगे। कंपनी 27.56 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू बंद होने के बाद अलॉटमेंट 14 जुलाई को फाइनल हो सकता है। शेयर BSE SME पर 16 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं।
पहले से खुले IPO
Cryogenic OGS IPO: 17.77 करोड़ रुपये का इश्यू 3 जुलाई को खुला था और 7 जुलाई को बंद होगा। अभी तक यह 99.67 गुना भरा है। बोली लगाने के लिए भाव 47 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 8 जुलाई को फाइनल होगा। शेयर BSE SME पर 10 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं।
White Force IPO: यह भी 3 जुलाई को ओपन हुआ था और 7 जुलाई को बंद होने जा रहा है। इसे अभी तक 59 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। कंपनी 24.25 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 8 जुलाई को फाइनल होगा। शेयर NSE SME पर 10 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं।
Meta Infotech IPO: 80.18 करोड़ रुपये साइज वाला इश्यू 4 जुलाई को खुला था। यह अभी तक 2.90 गुना भरा है। इसकी क्लोजिंग 8 जुलाई को होगी। अलॉटमेंट 9 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर BSE SME पर 11 जुलाई को लिस्ट होने की उम्मीद है। इश्यू में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 153-161 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है।
लिस्ट होने वाली कंपनियां
नए सप्ताह में सोमवार, 7 जुलाई को NSE SME पर Silky Overseas, Cedaar Textile और Pushpa Jewellers के शेयर लिस्ट होने वाले हैं। इसी दिन BSE SME पर Marc Loire IPO और Vandan Foods IPO लिस्ट होगा। 9 जुलाई को मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Crizac के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। 10 जुलाई को BSE SME पर Cryogenic OGS और NSE SME पर White Force की लिस्टिंग हो सकती है। 11 जुलाई को BSE SME पर Meta Infotech के शेयर लिस्ट होने की उम्मीद है।
