Defence PSU, BEML Order: डिफेंस सेक्टर की मिनीरत्न कैटेगरी 1 की पीएसयू BEML लिमिटेड को बाजार बंद होने के बाद बड़े एक्सपोर्ट ऑर्डर्स मिले हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक डिफेंस पीएसयू को दो अलग-अलग देशों से एक्सपोर्ट के बड़े ऑर्डर मिले हैं. इन दोनों ऑर्डर की कुल कीमत लगभग 6.23 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 52 करोड़ रुपए है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.
इन दो देशों से मिला BEML को ऑर्डर
BEML की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को पहला एक्सपोर्ट ऑर्डर कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (CIS) एरिया के एक देश से मिला है. ऑर्डर के तहत डिफेंस पीएसयू उस देश को हेवी ड्यूटी बुलडोजर की सप्लाई करेगी. वहीं, दूसरा निर्यात ऑर्डर कंपनी को उज्बेकिस्तान से मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी हाई-परफॉर्मेंस मोटर ग्रेडर की सप्लाई के लिए है. आपको बता दें कि उज्बेकिस्तान से मिला कंपनी को ये अब तक का पहला ऑर्डर है.
14610 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक
BEML को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 14,610 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक दर्ज की है. कंपनी ने रणनीतिक हथियार प्रणालियों के लिए एक हाई मोबिलिटी व्हीकल (HMV) 12X12 को डिजाइन और विकसित किया है. इसके अलावा एक सेल्फ प्रोपेल्ड माइन बैरियर विकसित किया है. कंपनी ने इसके अलावा तोपखाने की तोपों को खींचने के लिए अपनी तरह का पहला एयर कूल्ड इंजन पर आधारित रिजिड एक्सल HMV बनाया है. इसके अलावा कंपनी का 1500 हॉर्स पावर का इंजन प्रोग्राम भी अगले चरण में पहुंच गया है.
इस साल 9.68% तक चढ़ा शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BEML का शेयर BSE पर 1.59% या 70.85 अंकों की तेजी के साथ 4521.90 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.73% या 76.90 अंक चढ़कर 4,530 रुपए पर बंद हुआ है. डिफेंस पीएसयू का 52 वीक हाई 5,488 रुपए और 52 वीक लो 2,350 रुपए है. BEML का शेयर इस साल 9.94% तक चढ़ चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में 16.24% रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में 2.70% टूट चुका है. BEML का मार्केट कैप 18.84 हजार करोड़ रुपए है
