Angel One Shares: ब्रोकरेज फर्म एंजल वन (Angel One) के शेयरों में आज 4 जुलाई को 7 पर्सेंट से अधिक की तगड़ी गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई जून महीने के दौरान कंपनी के नए ग्राहक जोड़ने की रफ्तार में करीब 42 फीसदी की गिरावट आई है। एंजल वन ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी ने जून 2025 में 5.5 लाख नए ग्राहक जोड़े । यह पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले करीब 41.5% कम है। हालांकि मंथली आधार पर इसमें 9.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी ने बताया कि जून महीने के अंत में उसके क्लाइंट्स यानी ग्राहकों की कुल संख्या बढ़कर 3.25 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की तुलना में 31.3% ज्यादा है और मई 2025 की तुलना में 1.6% अधिक है।
एंजल वन ने बताया कि जून महीने में उसका औसत डेली ऑर्डर्स घटकर 54.7 लाख रहा, जबकि पिछले साल जून में यह 88.4 लाख थी। मई 2025 में यह संख्या 57.9 लाख थी। कंपनी ने जून महीने में कुल 11.49 करोड़ ऑर्डर हैंडल किए, जो पिछले साल इसी महीने में आए 16.80 करोड़ ऑर्डर्स के मुकाबले 31.6% कम है।
कंपनी का जून महीने में एवरेज क्लाइंट फंडिंग बुक बढ़कर 4,708 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार 55% और मंथली आधार पर 17.5% की बढ़ोतरी है। ब्रोकरेज का औसत डेली टर्नओवर 35 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 23.5% और मई 2025 से 2.3% कम है।
ब्रोकरेज का F&O सेगमेंट का टर्नओवर जून महीने में सालाना आधार पर 24.6 फीसदी घटकर 34.02 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह ₹45.11 लाख करोड़ था।
एंजल वन के शेयर शुक्रवार को कारोबार के दौरान 7.33 फीसदी तक लुढ़ककर 2,734.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 2.22% की गिरावट के साथ खुला। दोपहर 1.50 बजे के करीब, शेयर करीब 6.05 फीसदी की गिरावट के साथ 2,772 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 8.13 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
ब्रॉडर मार्केट पर असर
Angel One के साथ-साथ BSE और CDSL जैसी दूसरी कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी आड तगड़ी गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब सेबी ने एक अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी, जेन स्ट्रीट (Jane Street) को भारतीय शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से बैन कर दिया। इस खबर के बाद निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स में आज 2% की गिरावट आई।
