KP Green Engineering Share Price: शेयर बाजार में शुक्रवार (4 जुलाई) को कमजोरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 90 अंकों से ज्यादा गिरा है, जबकि निफ्टी 22,375 के पास ट्रेड कर रहा है. कमजोर बाजार में हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनी केपी ग्रीन इंजीनियरिंग (KP Green Engineering) के शेयर में 1.69 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. शेयर में यह उछाल ऑर्डर मिलने की खबर की वजह से आया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे ₹52.31 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं.
KP Green Order Details
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, KP Green को अलग-अलग क्षेत्रों में कई ग्राहकों से कुल ₹52.31 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल हुए हैं. इन ऑर्डर्स में ₹11.57 करोड़ के सोलर प्रोजेक्ट शामिल हैं, जिनमें फिक्स्ड टिल्ट मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर, ट्रैकर टाइप मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर की आपूर्ति और अन्य स्ट्रक्चर पार्ट्स शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा, कंपनी को ₹17.31 करोड़ के ट्रांसमिशन टावर (33/66/220KV नेटवर्क के लिए), ₹0.46 करोड़ के क्रैश बैरियर्स (रेलवे ट्रैक फेंसिंग व अन्य उपयोगों के लिए), ₹3.97 करोड़ के सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट और ₹19 करोड़ के हैवी इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर (चेन्नई मेट्रो के लिए) के ऑर्डर भी मिले हैं.
हैवी इंजीनियरिंग में एंट्री
कंपनी ने कहा कि हमें हाल ही में लॉन्च किए गए हैवी इंजीनियरिंग सेगमेंट में अपना पहला ऑर्डर घोषित करते हुए गर्व हो रहा है. चेन्नई मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए एक क्लाइंट द्वारा दिया गया ₹19 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऐतिहासिक ऑर्डर हमारे प्रमुख मटर प्लांट में निर्मित किया जाएगा और वित्त वर्ष 2026 में पूरा होने की उम्मीद है.
52 वीक लो से 59% रिकवर हुआ स्टॉक
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का शेयर शुक्रवार को 542 रुपये पर पहुंच गया. स्टॉक का 52 वीक हाई 768.85 रुपये है जो इसने 6 नवंबर 2024 को बनाया था. स्टॉक का 52 वीक लो 340 रुपये है, जो इसने 7 अप्रैल 2025 को बनाया है. स्टॉक अपने लो से 59 फीसदी से ज्यादा रिकवर हो चुका है.
