Markets

बाजार ने हिट किया नया माइलस्टोन, FII से मिला सपोर्ट, रुपये में दिखी बढ़त

एक छोटे हफ्ते में, सभी सेक्टर्स में खरीदारी, एफआईआई सपोर्ट और मिले-जुले कॉर्पोरेट नतीजों के कारण भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 2 प्रतिशत बढ़कर नए माइलस्टोन पर पहुंच गए। निफ्टी पहली बार 23,000 के लेवल को पार कर गया। इस हफ्ते में निफ्टी 50 इंडेक्स 455.1 अंक या 2.02 प्रतिशत बढ़कर 23,026.40 की नई ऊंचाई को छूने के बाद 22,957.10 पर बंद हुआ। जबकि बीएसई सेंसेक्स 1,404.45 अंक या 1.90 प्रतिशत बढ़कर 75,636.5 की नई ऊंचाई को छूने के बाद 75,410.39 पर बंद हुआ। शुक्रवार को बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी PSE, तेल-गैस, बैंकिंग शेयरों में रही। फार्मा, मेटल शेयरों में बिकवाली देखी गई।

बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स 2 प्रतिशत चढ़ा। इसमें शामिल हिंदुस्तान जिंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदाणी पावर, अदाणी एंटरप्राइजेज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, अदाणी टोटल गैस, कोल इंडिया और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 6-20 प्रतिशत के बीच बढ़े। दूसरी ओर जोमैटो, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायका), श्री सीमेंट्स, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, बजाज होल्डिंग्स और इनवेस्टमेंट, जाइडस लाइफसाइंसेज और इंटरग्लोब एविएशन में गिरावट नजर आई।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत चढ़ा। इसमें बढ़ने वाले शेयरों में वोडाफोन आइडिया, यूएनओ मिंडा, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल शामिल रहे।। हालांकि, डेल्हीवेरी, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, पीबी फिनटेक, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, दीपक नाइट्राइट, बेयर क्रॉपसाइंस में 5-7 प्रतिशत की गिरावट आई।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और इंजीनियर्स, कोचीन शिपयार्ड, डीदेव प्लास्टिक्स इंडस्ट्रीज, भारत डायनेमिक्स, रेल विकास निगम, पीएनसी इंफ्राटेक, फिनोलेक्स केबल्स और ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन इंडिया ने 29 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की। जबकि पराग मिल्क फूड्स, एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज, ग्लोबल हेल्थ, आईएफजीएल रेफ्रेक्ट्रीज, डोडला डेयरी में डबल डिजिट में गिरावट देखी गई।

मार्केट वैल्यू के लिहाज से देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे अधिक बढ़त हुई। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और लार्सन एंड टुब्रो का नंबर रहा। दूसरी ओर सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया और आईटीक्लोज ने अपना अधिकांश मार्केट-कैप गंवा दिया। (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स पॉजिटिव नोट पर बंद हुए। बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स 4.7 प्रतिशत बढ़ा। बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स 3.4 प्रतिशत बढ़ा। जबकि मेटल, पावर, ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्सेस में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign institutional investors (FIIs) की बिकवाली में कमी देखी गई। उन्होंने इस हफ्ते 1165.54 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (Domestic Institutional Investors (DII) ने इस हफ्ते 6,977.71 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

इस हफ्ते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में तेजी आई। 24 मई को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे बढ़कर 83.09 पर बंद हुआ। जबकि 17 मई को यह 83.33 पर बंद हुआ था।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top