Infra Stocks: बाजार बंद होने के बाद इंफ्रा कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) ने बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार की दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसे मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) से 117.77 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर सबसे कम बोलीदाता (L1) घोषित किया गया है. सोमवार (23 जून) को शेयर (HG Infra Share) 1.11% की बढ़त के साथ 1014.40 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने ऑर्डर मिलने की खबर बाजार बंद होने के बाद दी है. ऐसे में मंगलवार को बाजार खुलने पर शेयर फोकस में रहेगा.
HG Infra Engineering Order
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) से 117.77 करोड़ रुपये के लिए लोएस्ट बिडर बनी है. इसके तहत कंपनी एंटिग्रेटेड मटेरियल हैंडलिंग फैसिलिटी का निर्माण करेगी. इस वर्क ऑर्डर को 30 महीनों में पूरा किया जाना है.
इसके पहले, कंपनी ने 20 जून को को ओडिशा में टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से ईस्टर्स रीजन जेनरेशन स्कीम – I (ERGS- I) के लिए अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन प्रणाली स्थापित करने के लिए ट्रांसमिशन सेवा प्रदाता के लिए पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड से लेटर ऑफ इंटेंट मिला था.
HG Infra Engineering Q4 Results
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में इंफ्रा का मुनाफा 22.6 फीसदी घटकर 147 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 190 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 20.3 फीसदी गिरकर 1360.9 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल इस तिमाही में 1708.2 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में EBITDA 28 फीसदी गिरकर 239.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 332.6 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन 19.5 फीसदी से घटकर 17.6 फीसदी रहा.
बता दें कि राजस्थान की एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग भारत की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है, जो रोड्स और हाइवेज की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी कई इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में काम करती है, जो ईपीसी, हाइब्रिड एन्युइटी (HAM) और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) जैसी सरकारी समर्थित पहलों के तहत प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है. हाल के वर्षों में, एचजी इंफ्रा ने रेलवे और मेट्रो प्रोजेक्ट्स में भी विविधता लाई है, जिससे पारंपरिक रोड डेवलपमेंट से परे अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया है.
कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन
कंस्ट्रक्शन कंपनी की स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने में यह 11 फीसदी, इस साल अब तक 32 फीसदी और पिछले एक साल में 41 फीसदी तक करेक्ट हो चुका है. हालांकि, बीते 2 वर्ष में शेयर 18 फीसदी, 3 साल में 91 फीसदी और 5 साल में 435 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1880 रुपये है, जो इसने 16 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 921.05 रुपये है. शेयर अपने हाई से 46 फीसदी नीचे है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
