Dealing Room Check: – एक्सेंचर का अच्छा गाइडेंस भी आज IT सेक्टर में जोश नहीं भर पाया। कंपनी की कमजोर होती ऑर्डरबुक से चिंता बढ़ी। IT इंडेक्स करीब 1 परसेंट नीचे गिर गया। ऑटो और FMCG शेयरों में भी गिरावट दिखाई दी। हालांकि मेटल और कैपिटल गुड्स में खरीदारी नजर आई। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों का जोश हाई दिखा। MCX करीब 2 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। उधर CDSL, एंजेल वन और BSE में भी 2-3 परसेंट की मजबूती देखने को मिली। डिफेंस शेयरों में फिर विस्फोटक तेजी लौटी। इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा ऊपर पहुंचा। BEL नए ऑर्डर से 3% उछाल के साथ शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। इसके साथ ही BDL भी मजबू्त हुआ। मझगांव डॉक में भी रौनक देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज नायका (Nykaa) और पीएफसी (PFC) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑनलाइन स्टोर कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने नायका (Nykaa) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें HNIs ने खरीदारी की है। इसमें शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इसका OI 15% घटा है। डीलर्स को लगता है कि स्टॉक में 205-206 रुपये के लक्ष्य संभव हैं। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज पावर फाइनेंस कंपनी के शेयर में खरीदारी की राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने पीएफसी (PFC) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि FIIs की ओर से खरीदारी देखने को मिली। इसका OI 5% बढ़ा है। डीलर्स को लगता है शेयर में 415-418 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है।
