Defence Stocks: ग्लोबल टेंशन बढ़ने की वजह से सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट का माहौल है. बाजार में गिरावट के बीच डिफेंस स्टॉक्स (Defence Stocks) में तेजी है. कमजोर बाजार में डिफेंस कंपनी सोलार इंडस्ट्रीज इंडिया (Solar Industries India) का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. BSE पर शेयर 17177.15 रुपये पर पहुंच गया. डिफेंस स्टॉक में यह तेजी ऑर्डर मिलने की खबर की वजह से आई है.
Solar Industries Order
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, डिफेंस कंपनी सोलार इंडस्ट्री इंडिया को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) से 158 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी ने कहा, हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी मेसर्स सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (जिसे पहले इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने 22 जून 2025 को रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के साथ रक्षा उत्पाद की आपूर्ति के लिए एक कॉन्ट्रैक्टर पर हस्ताक्षर किए हैं. यह कॉन्ट्रैक्ट 158 करोड़ रुपये का है. इसे एक वर्ष की अवधि के भीतर पूरा किया जाना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इससे पहले, 31 मई को डिफेंस कंपनी को कोल इंडिया लिमिटेड से कारतूस विस्फोटक और सहायक उपकरण की आपूर्ति के लिए 402 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिला था. इसे 2 वर्षों में पूरा किया जाना है.
3 महीने में 60% से ज्यादा चढ़ा डिफेंस स्टॉक
डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) का प्रदर्शन देखें तो एक महीने में यह 11 फीसदी, 3 महीने में 60 फीसदी, इस साल अब तक 73 फीसदी और बीते 6 महीने में 76 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर ने 70 फीसदी, 2 साल में 355 फीसदी और 3 साल में 518 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में शेयर का रिटर्न 1712 फीसदी और 10 साल में 2163 फीसदी रहा. डिफेंस स्टॉक का 52 वीक हाई 17,290 रुपये है और लो 8,479.30 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,54,607.24 करोड़ रुपये है.
