Hindalco Q4 Results: एल्युमीनियम सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च 2024 तिमाही में मेटल कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31.6 पर्सेंट बढ़कर 3,174 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,411 करोड़ रुपये था। नतीजे के साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए 350% डिविडेंड का ऐलान किया है।
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 0.2 पर्सेंट बढ़कर 55,994 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 55,857 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में EBITDA 25.4 पर्सेंट बढ़कर 6,681 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5,327 करोड़ रुपये था। इस अवधि में एल्युमीनियम कंपनी का मार्जिन 9.5% से बढ़कर 12% हो गया।
तिमाही आधार पर (QoQ) भी कंपनी के नेट मुनाफे में 36 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में हिंडाल्को का नेट प्रॉफिट 2,331 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि उसके मुनाफे में बढ़ोतरी की मुख्य वजह कंपनी के करीब सभी बिजनेस सेगमेंट की इनपुट लागत में कमी और मजबूत बिक्री है।
रेवेन्यू में बढ़ोतरी
FY24 की चौथी तिमाही में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू मामूली तौर पर यानी 0.25 पर्सेंट बढ़कर 55,994 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 55,857 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, जबकि FY24 की दिसंबर तिमाही में यह 52,808 करोड़ रुपये था। अमेरिकी एल्युमिनियम कंपनी नोवेलिस (Novelis) का मालिकाना हक हिंडाल्को के पास ही है। चौथी तिमाही में इस कंपनीका रेवेन्यू 4,270 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 3,314 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर देखें तो दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में नोवेलिस का रेवेन्यू 3,783 करोड़ रुपये रहा था।
अन्य सेगमेंट की बात की जाए तो, तांबे (copper) के बिजनेस सेगमेंट में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। कॉपर सेगमेंट का रेवेन्यू 20 पर्सेंट बढ़कर 13,424 करोड़ रुपये हो गया, जिसकी वजह ज्यादा बिक्री वॉल्यूम और कीमतों में कमी थी। इस बीच, एल्युमीनियम सेगमेंट से रेवेन्यू 5 पर्सेंट बढ़कर 8,459 करोड़ रुपये हो गया।