Uncategorized

इस ऑटो कंपनी का 17% बढ़ा प्रॉफिट, एक साल के हाई पर शेयर, अभी और बढ़ेगा भाव!

 

Ashok leyland result: कॉर्मशियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी- अशोक लेलैंड को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है। इस तिमाही में मुनाफा 16.73 प्रतिशत बढ़कर 933.69 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 799.87 करोड़ रुपये था। तिमाही में परिचालन आय 13,577.58 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,202.55 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में कुल व्यय घटकर 12,037.16 करोड़ रुपये रहा।

डिविडेंड का ऐलान

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में प्रॉफिट बढ़कर 2,696.34 करोड़ रुपये और परिचालन आय 45,790.64 करोड़ रुपये रही। अशोक लेलैंड के निदेशक मंडल ने 25 मार्च 2024 को हुई बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 4.95 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

क्या कहा कंपनी के एमडी ने

अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शेनु अग्रवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 हमारे लिए एक मजबूत वर्ष रहा। चाहे वह राजस्व हो, कर पूर्व आय या मुनाफा हमने सर्वकालिक उच्च आंकड़े हासिल किए हैं। अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने भविष्य की रणनीति पर कहा कि हम भारतीय अर्थव्यवस्था में अपेक्षित मजबूत वृद्धि के कारण लघु से मध्यम अवधि में अपने उद्योग की संभावनाओं के बारे में आशावादी रुख अपनाए हुए हैं।

शेयर में उछाल

शानदार तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी रही। यह शेयर 219.50 रुपये के हाई पर पहुंचा। हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 210.55 रुपये पर ठहरा। इस शेयर में मुनाफावसूली रही। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसएमसी ग्लोबल ने भी अशोक लीलैंड के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने 230-232 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top