Inox Wind Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली आईनॉक्स विंड के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी का रुझान दिखा। लगातार दूसरे दिन इसके शेयर उछले हैं। आज एक्स-बोनस के चलते शेयर रॉकेट बने हैं और यह इंट्रा-डे में करीब 10 फीसदी उछल गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 9.87 फीसदी की बढ़त के साथ 165.85 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 9.97 फीसदी के उछाल के साथ 166 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई (एडजस्टेड) है। आईनॉक्स विंड ने हाल में बोनस का ऐलान किया था और इसके तहत एक पर तीन शेयर जारी किए हैं।
Inox Wind की चार्ट पर कैसी है सेहत
टेक्निकल चार्ट पर बात करें तो आईनॉक्स विंड का रिलेटिव स्ट्रेंथइ इंडेक्स (RSI) 66 पर है। आरएसआई रीडिंग अगर 70 के ऊपर हो तो इसका मतलब है कि शेयर ओवरबॉट टेरीटरी में है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट के मुताबिक इसने 155.6, 159.9 और 162.6 के अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार कर दिया है तो डाउनसाइड इसे 148.6, 145.9 और 141.6 पर सपोर्ट मिल रहा है। यह 20-, 50-, 100- और 200- दिनों के EMA लेवल के ऊपर है।
आईनॉक्स विंड की कैसी है कारोबारी सेहत
मार्च तिमाही में आईनॉक्स विंड को 20.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 1.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। पिछले महीने कंपनी को हीरो फ्यूचर एनर्जीज से 210 मेगावॉट विंड टर्बाइन जेनेरेटर्स (WTGs) की सप्लाई का ऑर्डर हासिल किया था। फरवरी में कॉन्फ्रेंस कॉल में आईनॉक्स विंड के मैनेजमेंट ने खुलासा किया था कि मार्च तिमाही में कई ऑर्डर हासिल करने के बाद इसका ऑर्डर बुक करीब 2.6 गीगावॉट पर पहुंच गया जिससे इसके रेवेन्यू की ग्रोथ आगे अच्छी दिख रही है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।