Uncategorized

Paytm Layoffs: पेटीएम लेगी अपने 5000 से 6300 कर्मचारियों की बलि, नौकरियों में होगी भारी कटौती

 

Paytm Layoffs: संकट से जूझ रही पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस अपने 5000 से 6300 कर्मचारियों की बलि लेने जा रही है। दूसरी ओर इसके शेयर भी आज 4.55 पर्सेंट लुढ़क कर 340.05 रुपये पर आ गए हैं। पिछले छह महीने में यह करीब 62 फीसद टूट चुका है। यह स्टॉक साल अबतक 47 फीसद से अधिक टूटा है।

क्यों होगी छंटनी: कंपनी के इस कठोर फैसले के पीछे इस वित्तीय वर्ष में अपने कर्मचारी लागत को कम करना है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने वर्क फोर्स में लगभग 15 से 20 प्रतिशत की कटौती कर सकती है। इसका मतलब है कि कुल वर्क फोर्स में 5,000-6,300 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। वन97 कम्युनिकेशंस का लक्ष्य ₹400 से ₹500 करोड़ बचाना है।

कब होगी छंटनी: वित्त वर्ष 2023 में वन97 कम्युनिकेशंस के पेरोल पर औसतन 32,798 कर्मचारी थे। इनमें 29,503 सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। वित्त वर्ष के लिए कुल कर्मचारी लागत साल-दर-साल 34 फीसद बढ़कर ₹3,124 करोड़ हो गई।इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिसंबर में 1,000 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करने के साथ कटौती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

₹550 करोड़ का नेट लॉस: बता दें चौथी तिमाही में पेटीएम को ₹550 करोड़ का नेट लॉस हुआ है, जबकि पिछले साल यह ₹168 करोड़ था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपेरशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 3 प्रतिशत गिरकर ₹2,267 करोड़ रह गया। पेटीएम के सीईओ को उम्मीद है कि आरबीआई द्वारा अपने सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन के बाद कंपनी को राजस्व और प्रॉफिटीबिलिटी पर निकट अवधि में वित्तीय प्रभाव देखने को मिलेगा।

पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में गवर्नेंस फ्रेमवर्क को मजबूत करने, लागत दक्षता में सुधार और नियामक कार्यों के कारण कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर प्रभाव के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता के बारे में बताया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top