Bajaj Finance Stock Split Bonus Issue: बजाज ग्रुप की दिग्गज NBFC बजाज फाइनेंस के स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट काफी नजदीक आ गई है। इसे लेकर निवेशकों की उत्सुकता भी चरम पर है। बजाज फाइनेंस ने इन कॉर्पोरेट एक्शन का ऐलान अप्रैल में तिमाही नतीजों के साथ ही किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट के तौर पर 16 जून की तारीख मुकर्रर है।
डिविडेंड मिल चुका, अब बोनस-स्प्लिट
बजाज फाइनेंस ने 29 अप्रैल 2025 को शेयरधारकों को लाभ पहुंचाने वाली कई घोषणाएं की थीं। इनमें डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, और बोनस शेयर जारी करना शामिल था। ₹44 का फाइनल डिविडेंड हासिल करने की रिकॉर्ड डेट 30 मई थी। हालांकि, निवेशकों के पास अब भी 1:2 के स्टॉक स्प्लिट और 4:1 के बोनस इश्यू का लाभ उठाने का मौका है।
बजाज फाइनेंस की कॉर्पोरेट घोषणाएं
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, बजाज फाइनेंस के बोर्ड ने मंजूरी दी है कि ₹2 फेस वैल्यू वाले पूरी चुकता इक्विटी शेयर को बांटकर ₹1 अंकित मूल्य वाले दो इक्विटी शेयरों में बदला जाएगा। इसके अतिरिक्त बोर्ड ने 4:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी भी दी है। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट तक प्रत्येक ₹1 के शेयर पर निवेशकों को चार बोनस शेयर मिलेंगे।
इसका निवेशकों पर क्या असर होगा?
अब मान लीजिए कि आपके पास इस समय बजाज फाइनेंस के 100 शेयर हैं। 1:2 के स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि आपके हर एक शेयर पर आपको एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। यानी ₹2 फेस वैल्यू के आपके 100 शेयर अब ₹1 फेस वैल्यू के 200 शेयरों में बदल जाएंगे।
अब आती है 4:1 के बोनस इश्यू की बारी। इसमें हर शेयर पर चार बोनस शेयर मिलेंगे। तो आपके 200 शेयरों पर आपको 800 (200×4) बोनस शेयर मिलेंगे ।
आपकी अंतिम होल्डिंग क्या होगी?
- स्टॉक स्प्लिट के बाद: 200 शेयर
- बोनस शेयर: 800 शेयर
- कुल शेयर: 1,000 शेयर
इसका मतलब अगर आपके पास रिकॉर्ड डेट से पहले 100 शेयर थे, तो इस प्रक्रिया के पूरा होने पर आपके पास 1,000 शेयर होंगे। हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि आपके शेयरों की संख्या भले ही बढ़े, लेकिन आपके कुल निवेश मूल्य (होल्डिंग वैल्यू) में कोई बदलाव नहीं होगा।
बजाज फाइनेंस का Q4 रिजल्ट
बजाज फाइनेंस ने मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 19% की बढ़ोतरी के साथ ₹4,545.6 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹9,807.1 करोड़ रही। कंपनी की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31 मार्च 2025 तक 26% YoY बढ़कर ₹4.17 लाख करोड़ तक पहुंच गई हैं।
बजाज फाइनेंस को खरीदें या बेचें?
एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि बजाज फाइनेंस अगले कुछ साल में 25% AUM ग्रोथ, 26% NII ग्रोथ, और 25% अर्निंग्स ग्रोथ देने में सक्षम है। ये ग्रोथ स्थिर या मामूली बेहतर NIMs, ऑपरेटिंग लीवरेज से लागत अनुपात में सुधार, और एसेट क्वालिटी को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण के चलते हासिल हो सकती है।
एक्सिस ने बजाज फाइनेंस को ‘Buy’ रेटिंग यानी खरीदने की सलाह दी है। उसने टारगेट प्राइस ₹10,225 प्रति शेयर रखा है। यह मौजूदा बाजार भाव से लगभग 10% की संभावित तेजी है।
वहीं, बीएनपी परिबा का कहना है कि NBFC शेयरों की वैल्यूएशन ऐतिहासिक संदर्भ में अब कुछ ज्यादा हो गई है। इसके बावजूद, बैंकिंग सेक्टर के मुकाबले यह अभी भी आकर्षक विकल्प बना हुआ है। बीएनपी परिबा ने बजाज फाइनेंस के लिए लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर ₹11,120 कर दिया है, लेकिन अपनी रेटिंग ‘न्यूट्रल’ बनाए रखी है।
