MF investments : बाजार में निवेशकों का भरोसा फिर बढ़ा है। अप्रैल में रिकॉर्ड 26,688 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। हालांकि AMFI के मुताबिक इक्विटी MF में निवेश लगातार पांचवें महीने घटा है। निवेशकों ने लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप से दूरी बनाई है। इक्विटी से पैसा निकलकर कॉर्पोरेट बॉन्ड में गया है। उधर मई में बाजार में तेजी के बावजूद इक्विटी म्युचुअल फंडों में होने वाला निवेश घटा है। म्यूचुअल फंड्स के संगठन AMFI ने आज जो आंकड़े जारी किए हैं उनके मुताबिक अप्रैल के मुकाबले मई में इक्विटी MF में होने वाला निवेश 22 फीसदी घटा है। हालांकि इस दौरान SIP में रिकॉर्ड निवेश आया है।
MF में होने वाला निवेश लगातार पांचवें महीने घटा, फिर भी SIP की बहार कायम
बाजार में SIP की बहार लगातार कायम है। मई में SIP इनफ्लो रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा है। महीने दर महीने आधार पर मई में SIP निवेश 26,632 करोड़ रुपए से बढ़कर 26,688 करोड़ रुपए पर रहा है। मई में 43 लाख SIP बंद हुए तो 59 लाख नए जुड़े। मई में MF में होने वाला निवेश लगातार पांचवें महीने घटा है। इक्विटी फंड्स में होने वाले निवेश में 22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इक्विटी फंड्स से पैसा निकलकर कॉर्पोरेट बॉन्ड्स में गया है।
मई में लार्जकैप फंड इनफ्लो अप्रैल के 2,671.46 करोड़ रुपए से घटकर 1,250.5 करोड़ रुपए पर रहा
मई में कॉर्पोरेट बॉन्ड फंड इनफ्लो अप्रैल के 3,458 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,983 करोड़ रुपए रहा है। मई में नेट इक्विटी इनफ्लो अप्रैल के 24,253 करोड़ रुपए से घटकर 18,995 करोड़ रुपए पर रहा है। मई में लार्जकैप फंड इनफ्लो अप्रैल के 2,671.46 करोड़ रुपए से घटकर 1,250.5 करोड़ रुपए पर रहा है।
मई 2025 में मिडकैप फंड इनफ्लो भी घटा
मई 2025 में मिडकैप फंड इनफ्लो अप्रैल के 3,314 करोड़ रुपए से घटकर 2,809 करोड़ रुपए पर रहा है। मई में स्मॉलकैप फंड इनफ्लो अप्रैल के 3,999.95 करोड़ रुपए से घटकर 3,214 करोड़ रुपए पर रहा है। मई में म्युचुअल फंडों का AUM अप्रैल के 70 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 72.2 लाख करोड़ रुपए पर रहा है।
