Construction Stocks: स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी ITD Cementation India ने बड़ा अपडेट दिया है. सोमवार को बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे ₹893 करोड़ का एक ऑर्डर हासिल हुआ है. सोमवार (9 जून) को कंस्ट्रक्शन स्टॉक (Construction Stock) 1.83 फीसदी की बढ़त के साथ 760.20 रुपये पर बंद हुआ है.
ITD Cementation India Order details
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ITD Cementation India ने ओडिशा में Greenfield Captive Jetty(s) के डेवलेपमेंट लिए बर्थ एंड ब्रेकवाटर के कंस्ट्रक्शन के लिए जीएसटी सहित 893 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है.
बता दें कि ITD Cementation India हैवी सिविल, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड ईपीसी बिजनेस करने वाली लीडिंग इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है और पिछले 9 दशकों से भारत में काम कर रही है. कंपनी को समुद्री स्ट्रक्चर्स, मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम्स, हवाई अड्डों, हाड्रो-इलेक्ट्रिक पावर, सुरंग, बांध और सिंचाई, हाइवे, ब्रिज और फ्लाईओवरों, इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर्स और बिल्डिंग्स, वॉटर एंड वेस्ट वॉटर और फाउंडेशन व स्पेशियलिटी इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता हासिल है.
ITD Cementation India Q4 Results
ITD Cementation India का मार्च तिमाही में मुनफा 27 फीसदी बढ़कर ₹113.6 करोड़ हो गया. कंपनी की आय 10 फीसदी बढ़कर 2,478.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 2 रुपये यानी 200% डिविडेंड को मंजूरी दी.
ITD Cementation India Share Price
कंस्ट्रक्शन स्टॉक का 52 वीक हाई 771.45 रुपये है और लो 423.80 रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने में यह 45%, 6 महीने में 50% और इस साल अब तक 40% से ज्यादा बढ़ चुका है. वहीं, बीते एक साल में शेयर ने 73%, 2 साल में 374% और 3 साल में 1020% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
