Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 93 अंकों की बढ़त और सेंसेक्स में करीब 237 अंकों की मजबूती देखने को मिली। एफएंडओ में एमसीएक्स, बंधन बैंक, इरेडा, आईआईएफएल फाइनेंस, आरबीएल बैंक, महानगर गैस के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि कल्याण ज्वेलर्स, ब्लू स्टार, प्रेस्टीज एस्टेट्स, कॉनकोर, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, ओबेरॉय रियल्टी, डालमिया भारत, आईसीआईसीआ बैंक के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25100, 25200 और 25300 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25000, 24900 और 24800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 57000, 57200 और 57500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 56900, 56700 और 56500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।
AshishBahety.com के आशीष बहेती के शानदार एफएंडओ कॉल्स
LIC Housing Finance Future : खरीदें – 622 रुपये, टारगेट – 630/645 रुपये, स्टॉपलॉस – 612 रुपये
Phoenix Mills Future : खरीदें – 1627 रुपये, टारगेट – 1650/1680 रुपये, स्टॉपलॉस – 1590 रुपये
Adani Energy Solutions Future : खरीदें – 908 रुपये, टारगेट – 920/940 रुपये, स्टॉपलॉस – 880 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः Poonawala Fincorp
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने कहा कि उन्होंने Poonawala Fincorp पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Poonawala Fincorp की जून की एक्सपायरी वाली 435 के स्ट्राइक वाली की कॉल खरीदने की सलाह दी। आशीष बहेती ने कहा कि इसमें 11.75 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 16/22 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 8 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
