Suzlon Energy Shares: विंड टर्बाईन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है क्योंकि आज इसके करीब ₹1300 करोड़ के शेयरों की ब्लॉक डील हो सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये शेयर कंपनी की प्रमोटर तांती फैमिली एंड ट्रस्ट (Tanti Family & Trust) बेचने वाली है। तांती फैमिली एंड ट्रस्ट की योजना ब्लॉक डील के तहत अपने हिस्से के 20 करोड़ शेयर बेचने की है। शेयरों के चाल की बात करें तो शुक्रवार 6 जून को बीएसई पर यह 0.07% की मामूली गिरावट के साथ ₹66.74 के भाव पर बंद हुआ था। इस महीने इसके शेयर 6% से अधिक मजबूत हुए हैं।
किस भाव पर होगी Suzlon Energy में ब्लॉक डील?
किस भाव पर होगी Suzlon Energy में ब्लॉक डील?
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक सुजलॉन के 20 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील प्रति शेयर ₹64.75 के फ्लोर प्राइस पर होने वाली है। इस भाव के हिसाब से सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की ब्लॉक डील ₹1,295 करोड़ बैठ रही है। इस ब्लॉक डील के बाद आगे कोई शेयर बेचने के लिए कम से कम 180 दिनों का इंतजार करना होगा जोकि लॉक-इन पीरियड के तौर पर रहेगा। मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक सुजलॉन में प्रमोटर्स की 13.25% हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स की है। भारतीय म्यूचुअल फंड्स के पास इसमें 4.17% हिस्सेदारी है और खुदरा निवेशकों यानी ₹2 लाख तक के निवेशक वाले 56 लाख से अधिक रिटेल इंवेस्टर्स की 25.12% हिस्सेदारी है तो ₹2 लाख से अधिक निवेश वाले 4096 रेजिडेंट इंडिविजुअल्स की 13.59% हिस्सेदारी है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले साल 12 सितंबर 2024 को ₹86.04 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से सात महीने में यह 46.54% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹46.00 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
