देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि वह इस साल के आखिर तक बिजनेस क्लास सर्विस शुरू करेगी। इस डोमेस्टिक एयरलाइन ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इंडिगो ने बताया है कि एयरलाइन सबसे व्यस्त और बिजनेस रूट पर प्रीमियम क्लास ट्रैवल का विकल्प मुहैया कराएगी। एयरलाइन अगस्त में बिजनेस क्लास सर्विस के ऑफर, लॉन्च की तारीख और रट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगी।
IndiGo के CEO पीटर एलबर्स ने बताया, ‘हम इंडिगो की यात्रा में इस नई शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं और हमारा मकसद लोगों की आकांक्षाओं से जुड़कर राष्ट्र के लिए और बेहतर विकल्प उपलब्ध कराना है।’ इंडिगो (IndiGo) को चलाने वाली कंपनी का नाम इंटरग्लोबल एविएशन लिमिटेड (Interglobe Aviation Ltd) है।
मार्च 2024 तिमाही में InterGlobe Aviation Limited ने अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं। मार्च में खत्म होने वाली तिमाही के लिए कंपनी ने 1,894.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया, जो पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 919.2 करोड़ रुपये पर था। कंपनी के मुनाफे में 106 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। कंपनी की आय साल दर साल आधार पर 14,160.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,825.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई और इसमें 26 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि मार्च तिमाही में उसका EBITDAR बढ़कर 4.412.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2,966.5 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार में 23 मई को कंपनी का शेयर 1.08 पर्सेंट की तेजी के साथ 4,403 रुपये पर बंद हुआ। शेयर का 52 वीक हाई 4,438.90 रुपये है और पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 94.05 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 63.13 पर्सेंट से घटकर 57.29 पर्सेंट हो गई है, जबकि म्यूचुअल फंड ने होल्डिंग्स 12.30% से बढ़ाकर 12.38% कर दी है।