Paytm Share: फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर मार्च तिमाही के खराब नतीजों के बाद से फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 4.1 पर्सेंट तक गिर गए और इंट्रा डे में 353.55 रुपये के लो पर पहुंच गए थे। ब्रोकरेज के मुताबिक, पेटीएम के शेयर में अभी और गिरावट आ सकती है। पेटीएम को कवर कर रहे ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म ने इस पर अपने टारगेट प्राइस को घटा दिया है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
Macquarie ने स्टॉक पर 275 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ पेटीएम पर ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग बनाए रखी है। यानी वर्तमान प्राइस से स्टॉक में अभी और 25 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती है।
RBI के फैसले का भी असर!
आपको बता दें कि पेटीएम के शेयर 31 जनवरी से निगेटिव में हैं, जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनियमितताओं के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) को अपना परिचालन बंद करने का आदेश दिया था। यह शेयर 31 जनवरी को अपनी कीमत 761 रुपये से लगभग 54 प्रतिशत नीचे आ गया है। यह अपने 52-सप्ताह के हाई प्राइस 998.30 से 65 प्रतिशत नीचे गिर गया है। आईपीओ प्राइस 2,140 रुपये से फिलहाल यह शेयर 84 फीसदी नीचे है।
मार्च तिमाही के नतीजे
फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में घाटा 167.5 करोड़ रुपये था। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है। पेटीएम ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमारे वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के परिणाम यूपीआई लेनदेन पर अस्थायी व्यवधान और पीपीबीएल प्रतिबंध के कारण स्थायी व्यवधान से प्रभावित हुए। पेटीएम ने 2,267 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो वार्षिक आधार पर तीन प्रतिशत की मामूली गिरावट है। हमारा योगदान मुनाफा यूपीआई प्रोत्साहनों सहित 57 प्रतिशत और यूपीआई प्रोत्साहनों को छोड़कर 51 प्रतिशत रहा।’’ समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा कम होकर 1,422.4 करोड़ रुपये रह गया। यह वित्त वर्ष 2022-23 में घाटा 1,776.5 करोड़ रुपये था। पेटीएम का वार्षिक राजस्व करीब 25 प्रतिशत बढ़कर 9,978 करोड़ रुपये हो गया, यह 2022-23 में 7,990.3 करोड़ रुपये था।