Gold Silver Price 23 May: सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी के भाव आज औंधेमुंग गिर गए हैं। सर्राफा मार्केट में आज 23 मई को 24 कैरेट सोना 1289 रुपये सस्ता होकर 72791 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि, चांदी में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है। यह 3476 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 89410 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। इससे पहले बुधवार को सोना 74080 और चांदी 92886 रुपये पर बंद हुई थी। बता दें सोना 19 अप्रैल को 2024 को ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। जबकि, चांदी 22 मई को ऑल टाइम हाई 93094 रुपये प्रति किलो पर पहुंची थी।
आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक गुरुवार 23 मई को 23 कैरेट सोने का भाव 1283 रुपये गिरकर 72500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 1180 रुपये गिरकर 66677 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 967 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 54593 रुपये पर आ गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 754 रुपये कम होकर 42583 रुपये पर आ गई है।
जीएसटी समेत सोने-चांदी के रेट
24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 74974 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। अगर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ लें तो इसकी कीमत 82472 रुपये पड़ रही है। 23 कैरेट सोने का रेट भी जीएसटी के साथ 74675 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 82142 रुपये के करीब पड़ेगा।
22 कैरेट का भाव भी जीएसटी , ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद 75545 रुपये पर पहुंच जा रहे हैं। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह 61853 रुपये है।
डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।