Uncategorized

एक खबर के बाद इस कंपनी के शेयर पर अचानक टूट पड़े निवेशक, 11% चढ़ गया भाव, रिकॉर्ड हाई पर आया शेयर

 

PG Electroplast Share: पीजी ग्रुप की प्रमुख कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज सुबह के कारोबार में 11% की बढ़ोतरी हुई और यह 2639.80 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। शेयरों में यह तेजी चौथी तिमाही के नतीजों के बाद आई है। दरअसल, मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू कुल ₹1,076.6 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल में 30.0% बढ़ा है। तिमाही EBITDA ₹119.8 करोड़ रहा, जबकि 4QFY2023 में ₹76.9 करोड़ था, यानी 55.8% बढ़ा है।

78.2% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट

मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹71.59 करोड़ रहा, जो 4QFY2023 में ₹40.17 करोड़ से अधिक है। इसमें 78.2% की तेजी दर्ज की गई है। बता दें कि पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट प्रमुख भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है और भारत में प्रमुख कंज्यूमर टिकाऊ वस्तुओं और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांडों के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर है। कंपनी के पास प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग में सबसे बड़ी क्षमताओं में से एक है और मूल उपकरण विनिर्माण (ओईएम) और वाशिंग मशीन, रूम एसी, एयर कंडीशनर और एलईडी टीवी जैसे मूल डिजाइन विनिर्माण (ओडीएम) उत्पादों में प्राइस चेन में क्षमताएं हैं।

शेयरों के हाल

स्टॉक पिछले तीन सालों में 611% बढ़ा है और पिछले पांच वर्षों में 3670% चढ़ गया है। महीनेभर में यह शेयर 25% और पिछले एक साल में 73% चढ़ा है। पांच साल में यह शेयर 3,515.69% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 69 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 2,639.80 और 52 वीक का लो प्राइस 1,436.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6,572.93 करोड़ रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top