सरकारी कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। बीईएमएल के शेयर बुधवार को 11 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 4680 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पिछले 4 दिन में बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में 25 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े अनाउंसमेंट के बाद आई है। बीईएमएल लिमिटेड ने 17 मई को घोषणा की थी कि उसे नार्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड से डंप ट्रकों के लिए 250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
6 महीने में ही दोगुना हो गया निवेशकों का पैसा
बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में पिछले 6 महीने में 107 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 महीने में 65 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 19 मार्च 2024 को 2779.50 रुपये पर थे। बीईएमएल लिमिटेड के शेयर 22 मई 2024 को 4680 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 33 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। बीईएमएल लिमिटेड के शेयर 23 अप्रैल 2024 को 3508.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 मई 2024 को 4680 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
एक साल में शेयरों में 220% से ज्यादा की तेजी
बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 220 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। सरकारी कंपनी के शेयर 23 मई 2023 को 1422.60 रुपये पर थे। बीईएमएल के शेयर 22 मई 2024 को 4680 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 300 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। बीईएमएल के शेयर 20 मई 2022 को 1167.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 मई 2024 को 4680 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 साल में बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में 470 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 821 रुपये से बढ़कर 4600 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4680 रुपये है। वहीं, बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1400 रुपये है।