Welspun Enterprises shares: सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी- वेलस्पन एंटरप्राइजेज के शेयरों में बुधवार को रॉकेट सी तेजी आई। सप्ताह के तीसरे दिन यह शेयर 9% से अधिक चढ़कर 405.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया। आपको बता दें कि वेलस्पन एंटरप्राइजेज, महाराष्ट्र में नवघर से बालावली तक एक्सेस नियंत्रित मल्टी-मोडल कॉरिडोर के निर्माण के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है।
यह परियोजना ₹1864.71 करोड़ की है और इसका निर्माण ईपीसी आधार पर शुरू होने के 36 महीने के भीतर किया जाना है। यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमएसआरडीसी) का है।
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का ऑर्डर
हाल ही में वेलस्पन एंटरप्राइजेज को महाराष्ट्र में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए लगभग 4,124 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर मुंबई के भांडुप कैंपस में निर्माण, डिजाइन और संचालन मॉडल पर 200 करोड़ लीटर क्षमता का प्लांट स्थापित करने के लिए है। कंपनी 48 महीनों के भीतर इस परियोजना का निर्माण पूरा करेगी और उसके बाद वह 15 वर्षों के लिए इसका ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस करेगी।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
वेलस्पन एंटरप्राइजेज को मार्च तिमाही में 77.35 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। इसमें वित्त वर्ष 2023 की इसी तिमाही के दौरान 155.60 करोड़ रुपये की तुलना में 50 प्रतिशत की गिरावट है। इसने परिचालन से राजस्व 821.11 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 845.08 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.8 प्रतिशत कम है। कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 111 करोड़ रुपये रहा। 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान दर्ज की गई कुल आय 866.70 करोड़ रुपये थी, जबकि इस अवधि के दौरान कुल खर्च 747.39 करोड़ रुपये था।
डिविडेंड का भी ऐलान
कंपनी बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए इक्विटी शेयरों पर 30 प्रतिशत की दर से 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर पर 3 रुपये के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की। डिविडेंड का भुगतान कंपनी के इक्विटी शेयर रखने वाले शेयरधारकों को बुक क्लोजर के आखिरी दिन 08 जुलाई, 2024 को किया जाएगा।