Markets

Buzzing Stocks: वोडाफोन आइडिया से लेकर अपोलो टायर्स तक, आज कमाई के लिए इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 22 मई को सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 22 अंक या 0.10 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में BHEL से लेकर वोडाफोन आइडिया तक शामिल हैं।

1. भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 25.6 फीसदी घटकर 489.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 658 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 0.4 फीसदी बढ़कर 8,260.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,227 करोड़ रुपये था।

2. पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries)

 

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 31.7 फीसदी घटकर 369.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 280.6 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 11.2 फीसदी बढ़कर 1,741 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,565.6 करोड़ रुपये था।

3. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

कंपनी के बोर्ड ने प्रमोटर आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स को प्रेफरेशिंयल शेयर जारी करके 2,075 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। इन शेयरों को 14.87 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (हर शेयर पर 4.87 रुपये के प्रीमियम सहित) के भाव पर आवंटित किया जाएगा।

4. रैमको सीमेंट्स (Ramco Systems)

कंपनी का शुद्ध घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 23 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 45.4 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़कर 131.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 126.2 करोड़ रुपये था।

5. मोरपीन लैब्स (Morepen Laboratories)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 243.2 फीसदी बढ़कर 28.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8.2 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 16.3 फीसदी बढ़कर 423.07 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 363.7 करोड़ रुपये था।

6. इंडोको रेमेडीज (Indoco Remedies)

फार्मा कंपनी को प्रीगैबलिन कैप्सूल के एब्रीवेटेड न्यू ड्रग एप्लिकेशन (ANDA) के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से अंतिम मंजूरी मिल गई है। प्रीगैबलिन का इस्तेमाल डायबिटीक पेरिफेरल न्यूरोपैथी और रीढ़ की हड्डी की चोट, पोस्टहरपेटिक न्यूरलजिया और फाइब्रोमायल्जिया से जुड़े न्यूरोपैथिक दर्द के लिए किया जाता है।

7. अपोलो टायर्स (Apollo Tyres)

अपोलो टायर्स के शेयरों में आज 1,000 करोड़ रुपये की एक ब्लक डील देखने को मिल सकती है। दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म, वॉरबर्ग पिनकस कंपनी की करीब 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। इन शेयरों का फ्लोर प्राइस 460 से 465 रुपये रहने का अनुमान है।

8. शीला फोम (Sheela Foam)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 49.5 फीसदी बढ़कर 65.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 43.6 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़कर 845.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 729 करोड़ रुपये था।

9. रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 96.4 फीसदी घटकर 125.1 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,481.8 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 33 फीसदी बढ़कर 1,855.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,396 करोड़ रुपये था।

10. हिताजी एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 123.7 फीसदी बढ़कर 113.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 50.8 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़कर 1,695.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,334 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top