बीते कुछ महीनो से इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) लिमिटेड के शेयर अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहे हैं। एक बार फिर 21 मई यानी मंगलवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर 5.08 पर्सेंट बढ़कर 182 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। बता दें कि यह तेजी FY 2023-24 की मार्च तिमाही के नतीजे के बाद आया है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 34 पर्सेंट बढ़कर 1717.3 करोड़ रुपये हो गया। जबकि इससे इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही में कंपनी ने 1285.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE पर 3.55 पर्सेंट की तेजी के साथ 179.35 रुपये पर बंद हुए।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कंपनी के शेयरों में तेजी को देखते हुए शेयर मार्केट के एक्सपर्ट ने सुझाव दिया है कि स्टॉक फिर से अपने रिकॉर्ड हाई लेवल पर जा सकता है। इंडिया टुडे टीवी से बातचीत करते हुए अरिहंत कैपिटल में टेक्निकल एनालिसिस हेड रत्नेश गोयल ने कहा कि, “शॉर्ट एवं मीडियम टर्म के लिए निवेशक 166 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 190 रुपये के टारगेट प्राइस पर शेयर खरीद सकते हैं।”
यहां देखें तिमाही नतीजे
दूसरी ओर अगर नतीजों की बात करें तो जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6470.9 करोड़ रुपये हो गई। जबकि इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 4760.6 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए 70 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है।
कुछ ऐसा है शेयरों का परफॉर्मेंस
बता दें कि इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 193.80 रुपये है। जबकि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निम्नतम स्तर 31.21 रुपये है। दूसरी ओर अगर कंपनी के कुल मार्केट कैप की बात की जाए तो यह 2,34,383.66 करोड़ रुपये है।