Company

City Union Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में 17% बढ़ा नेट प्रॉफिट, 255 करोड़ रुपये पर पहुंचा

प्राइवेट सेक्टर के सिटी यूनियन बैंक ने आज 21 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 254.81 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। तमिलनाडु स्थित बैंक ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 218.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। नतीजों के बीच बैंक के शेयरों में आज 5.29 फीसदी गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 145 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे City Union Bank के नतीजे

31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में सिटी यूनियन बैंक का नेट प्रॉफिट 1,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। कंपनी ने इस दौरान 1015.73 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो एक साल पहले दर्ज किए गए 937.47 करोड़ रुपये से 8 फीसदी अधिक है। बैंक ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “बेहतर रिकवरी के चलते प्रोविजन में कमी आई, जिससे PAT में वृद्धि हासिल करने में मदद मिली।”

मार्च तिमाही के दौरान बैंक की कुल इनकम पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 1,423.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,549.34 करोड़ रुपये हो गई। 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में कुल आय बढ़कर 6012.22 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले यह 5524.69 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024 में पहली बार 1,02,138 करोड़ रुपये तक पहुंचकर एक लाख रुपये का कुल बिजनेस करने की उपलब्धि हासिल की है। पिछले वर्ष की समान अवधि में बैंक ने कुल 96369 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में कुल डिपॉजिट 55,657 करोड़ रुपये रही, जबकि एडवांस 46,481 करोड़ रुपये थी। बैंक ने कहा कि 31 मार्च 2024 तक ग्रॉस एनपीए 1,854 करोड़ रुपये (3.99 प्रतिशत) रहा, जबकि नेट एनपीए 899 करोड़ रुपये (1.97 प्रतिशत) था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top