Construction Stock: बाजार बंद होने से पहले सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड (KEC International) ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी. एक्सचेंज फाइलिंग में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसे 1,034 करोड़ रुपये का ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशनऑर्डर मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से स्टॉक में तेजी आई और यह कारोबार के अंत में 5.15 फीसदी बढ़कर 730.40 रुपये पर बंद हुआ है.
KEC International Order
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी के सिविल बिजनेस सेगमेंट को अमेरिका में टावर, हार्डवेयर और पोल की आपूर्ति, सेमीकंडक्टर प्लांट विकसित करने और भारत में ग्राहकों के लिए अपस्ट्रीम प्रोजेक्ट चलाने का ऑर्डर मिला है. केबल डिवीजन को घरेलू ग्राहकों को केबल आपूर्ति करने का ऑर्डर मिला है. इससे पहले, अप्रैल में केईसी इंटरनेशनल ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 1,236 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले थे.
केईसी इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विमल केजरीवाल के अनुसार, हम उभरते और उच्च-विकास वाले क्षेत्रों में प्रतिष्ठित ऑर्डर जीत के साथ वित्तीय वर्ष की शुरुआत करके प्रसन्न हैं. केजरीवाल ने कहा कि कंपनी के T&D बिजनेस ने स्टैटकॉम सेगमेंट में अपना पहला ऑर्डर हासिल करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ये रणनीतिक ऑर्डर वर्ष के लिए लक्षित ऑर्डर प्राप्ति को प्राप्त करने में हमारे आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं और हमारे व्यापार पोर्टफोलियो को गहरा और मजबूत बनाने में हमारी निरंतर प्रगति को दर्शाते हैं.
KEC International Share Price
KEC International स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 4.25 फीसदी और एक महीने में 10.72 फीसदी तक बढ़ा है. जबकि इस साल शेयर अब तक 39.17 फीसदी तक करेक्ट हो चुका है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर में 36.69 फीसदी, 3 साल में 109.13 फीसदी, 5 साल में 272.84 फीसदी और 10 वर्ष में 664.42 फीसदी का उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1312 रुपये है और लो 605.05 रुपये है.
