Markets

Gainers & Losers: Sensex-Nifty में 11 महीने का सबसे तेज उछाल, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: Sensex-Nifty में 11 महीने का सबसे तेज उछाल, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हल्के होने के साथ-साथ अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ में 115% की कटौती पर राजी होने के चलते घरेलू स्टॉक मार्केट में आज चौतरफा खरीदारी का माहौल दिखा। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स आज ग्रीन है। घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी 50में 3-3 फीसदी से अधिक उछले जो 11 महीने की सबसे बड़ी तेजी है। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2975.43 प्वाइंट्स यानी 3.74% की बढ़त के साथ 82429.90 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 3.82% यानी 916.70 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24924.70 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹20.40 (+2.00%)

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) कई बैंकों से 21.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 13,482 करोड़ रुपये में यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदेगी। शेयर खरीद समझौते के अनुसार यह SBI से 13.19% हिस्सेदारी और HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक और बंधन बैंक से शेष 6.81% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके चलते यस बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.70% उछलकर ₹21.74 पर पहुंच गए।

InterGlobe Aviation (Indigo) । मौजूदा भाव: ₹5500.00 (+7.84%)

SpiceJet । मौजूदा भाव: ₹46.20 (+6.99%)

सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिविलन फ्लाइट्स यानी आम नागरिकों की उड़ानों के लिए 32 एयरपोर्ट को फिर से खोलने के लिए नोटिस (नोटिसेज टू एयरमेन-NOTAMs) जारी हुआ तो एयरलाइन स्टॉक रॉकेट बन गए। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर इंट्रा-डे में 9.78% उछलकर ₹5599.00 और स्पाइसजेट के शेयर 10.44% चढ़़कर ₹47.69 पर पहुंच गए।

Indian Hotels Company । मौजूदा भाव: ₹769.35 (+6.94%)

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के चलते बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद में टाटा ग्रुप की होटल चेन इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर इंट्रा-डे में 8.19% उछलकर ₹778.35 पर पहुंच गए।

ACME Solar Holdings । मौजूदा भाव: ₹221.60 (+4.31%)

राजस्थान के बीकानेर में 300 मेगावाट के एसीएमई सीकर सोलर पावर प्रोजेक्ट का पहले चरण का 52.5 मेगावाट चालू हो गया तो जश्न शेयर ने भी मनाया जो आज इंट्रा-डे में 4.97% उछलकर ₹223.00 पर पहुंच गया। इसके चालू होने से कंपनी की ऑपरेशनल कैपेसिटी बढ़कर 2,592.5 मेगावाट हो गई। इस प्रोजेक्ट के पूरी तरह चालू होने पर सालाना 78 लाख यूनिट क्लीन एनर्जी जेनेरेट होने की उम्मीद है जिसे पावर एक्सचेंजों के जरिए मर्चेंट बेसिस पर बेचने की उम्मीद है।

Hexaware Tech । मौजूदा भाव: ₹749.05 (+6.92%)

अपने ऑईटी सर्विसेज ऑपरेशंस को बढ़ाने के लिए हेग्जावेयर टेक ने इजिप्ट में नई सब्सिडरी सेटअप की तो आज शेयर इंट्रा-डे में 7.64% उछलकर ₹754.05 पर पहुंच गए। इस रणनीतिक कदम का लक्ष्य कंपनी की वैश्विक उपस्थिति और सर्विस कैपेबिलिटीज को बढ़ाना है।

इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव

Navin Fluorine । मौजूदा भाव: ₹4436.20 (-3.35%)

मार्च तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म सिटी ने नवीन फ्लोरीन की रेटिंग को डाउनग्रेड कर खरीदारी से सेल कर दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.71% टूटकर ₹4419.55 पर आ गए। अब कारोबारी नतीजे की बात करें तो मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 35.7% उछलकर ₹95 करोड़ और रेवेन्यू 16.45% बढ़कर ₹701 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस दौरान 62.2% बढ़कर ₹178.6 करोड़ और मार्जिन 18.3% से सुधरकर 25.5% पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹4500 से घटाकर ₹4125 किया है।

Sun Pharma । मौजूदा भाव: ₹1686.25 (-3.36%)

Ajanta Pharma । मौजूदा भाव: ₹2482.20 (-2.28%)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में दवा सस्ती करने का आज एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पास करने वाले हैं। इससे अमेरिका में दवाओं के दाम 30-80% तक घटेंगे। इसके चलते आज सन फार्मा के शेयर इंट्रा-डे में 6.95% टूटकर ₹1623.50 और अजंता फार्मा के शेयर 2.60% फिसलकर ₹2474.00 पर आ गए। आज यह सेंसेक्स का टॉप और निफ्टी का दूसरा सबसे बड़ा लूजर है।

IndusInd Bank । मौजूदा भाव: ₹788.65 (-3.57%)

मीडिया रिपोर्ट्स के इंडसइंड बैंक से ऑडिटर्स ने पूछा है कि क्या वह स्पष्ट रूप से बताए कि फॉरेन करेंसी डेरिवेटिव ट्रेड से जुड़ा मामला एक गलती है, तकनीकी खामी है या वास्तव में एक फर्जीवाड़ा है। अभी तक तो बैंक ने इसे डिस्क्रेपेंसी यानी अंतर के रूप में एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है लेकिन अब ऑडिटर्स ने इस पर और स्पष्टता मांगा है। इसके चलते बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.88% टूटकर ₹786.15 पर आ गए। आज निफ्टी 50 का यह टॉप लूजर है।

(सभी भाव बीएसई से)

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,971.90  0.56%  
NIFTY BANK 
₹ 56,059.35  0.34%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 81,896.79  0.62%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,456.80  0.64%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,948.40  0.83%  
CIPLA LTD 
₹ 1,499.10  0.04%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 671.25  0.73%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 790.20  0.75%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 915.50  1.16%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,936.30  0.02%  
WIPRO LTD 
₹ 263.24  1.24%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,420.10  0.49%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 152.43  0.30%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 661.40  1.89%