Result Expectations: बाजार की नजर कल आने वाले नतीजों पर रहेगी। भारती एयरटेल, सिप्ला, हीरो मोटो और टाटा मोटर्स के नतीजे आएंगे। वायदा बाजार की 4 कंपनियों के भी नतीजे आएंगे। आइए डालते है एक नजर कैसी रह सकती है कंपनियां के नतीजे?
Q4FY24 में एकमुश्त गेन का असर था। जुलाई टैरिफ बढ़ोतरी का असर खत्म होने से सुस्त ग्रोथ संभव है । Q4FY23 के बाद घरेलू मोबाइल बिजनेस में सुस्त आय ग्रोथ संभव है। सब्सक्राइबर जोड़ने से ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। DTH कारोबार में निगेटिव ग्रोथ का अनुमान रहा।
Q4 में एयरटेल अफ्रीका के नतीजे मजबूत रहे। एयरटेल अफ्रीका की आय, EBITDA 18-20% ग्रोथ संभव है। भारती एयरटेल की आय में एयरटेल अफ्रीका का 26% योगदान है। तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेट मुनाफा 57 फीसदी टूट सकता है और यह 14781 करोड़ रुपये के मुकाबले 6400 करोड़ रुपये पर आ सकता है। कंपनी की रेवेन्यू 7 फीसदी चढ़ सकता है।
चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 1016 करोड़ रुपये के मुकाबले 1080 करोड़ रुपये पर आया। जबकि कंपनी की आय में 2 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है और यह पिछले साल के 9519 करोड़ रुपये के मुकाबले 9690 करोड़ रुपये पर रहा। हालांकि प्रोमोशनल खर्च घटने से EBITDA फ्लैट संभव है।
Q4 में वॉल्यूम ग्रोथ सुस्त रही जबकि टू-व्हीलर मांग अनुमान से कम रही। Q4 में साल-दर-साल आधार पर कुल बिक्री 1% घटी जबकि तिमाही आधार पर 5.6% घट सकती है। औसत सेलिंग प्राइस में सुधार से आय को सपोर्ट संभव है।
घरेलू PV वॉल्यूम 6 फीसदी और CV वॉल्यूम 3% घट सकती है। PV और CV के मार्जिन स्टेबल रहने की उम्मीद है। कमोडिटी लागत घटने, प्रोडक्ट मिक्स से मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा। JLR की वॉल्यूम ग्रोथ 3% रहने का अनुमान है। JLR के मार्जिन 1.3% घटने का अनुमान है। डिस्काउंट बढ़ने, ऊंची वारंटी कॉस्ट से मार्जिन पर असर देखने को मिल सकता है ।
Q4 में कंपनी का कंसोलिडेटेट मनाफा सालाना आधार पर 8007 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान है जबकि इनकम 119990 करोड़ रुपये से बढ़कर 122528 करोड़ रुपये पर रह सकता है।JLR की डिमांड, मार्जिन आउटलुक पर बाजार की नजर रहेगी।
Q4 में US बिक्री फ्लैट $22.9 Cr संभव है। Lanreotide बिक्री घटने, कम लॉन्च का असर देखने को मिल सकता है। घरेलू फॉर्मूलेशन कारोबार में 10% ग्रोथ संभव है। Cardiac, गैस्ट्रो, यूरोलॉजी सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ा है।
SAGA सेगमेंट पर आउटलुक, नए प्रोडक्ट लॉन्च पर बाजार की नजर रहेगी। USFDA से प्रोडक्ट मंजूरी पर बाजार की नजर रहेगी।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
