US-China trade : अमेरिकी और चीन के बीच ट्रेड डील पर सहमति बन गई है। फिलहाल 90 दिनों के लिए अमेरिका ने टैरिफ 145 फीसदी से घटाकर 30 फीसदी किया है। वहीं चीन भी टैरिफ घटाकर 10 फीसदी करेगा। US-चीन के बीच ट्रेड डील संपन्न होने के कगार पर है। इस डील के तहत दोनों देश 8-9 अप्रैल से लागू प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करेंगे। US पर लगाए अतिरिक्त टैरिफ में बदलाव करेंगे। US चीन पर लगाए टैरिफ कम करेगा। US पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ की समीक्षा की जाएगी। चीन भी अतिरिक्त Ad Valorem रेट में कटौती करेगा। चीन अतिरिक्त Ad Valorem रेट घटाकर 10 फीसदी करेगा।
US-चीन के बीच होने वाले ट्रेड पर नजर डालें तो US से चीन को 143.5 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट होता है। वहीं, चीन से US को 439 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट होता है। ट्रेड डील केअसर की बात करें तो डाओ फ्यूचर्स में 1000 अंकों की तेजी है। वहीं, ब्रेंट क्रूड फिर 66 डॉलर के ऊपर निकल गया है। सोने में तेज बिकवाली आई है और ये करीब 3 फीसदी नीचे आ गया है।
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील से अमेरिका में मंदी आशंका घटेगी और कई सेक्टर्स को बूस्ट मिल सकता है। IT और मेटल उन सेक्टर में शामिल जिन्हें इस डील का फायदा मिल सकता है। इस डील के IT और मेटल सेक्टर पर पॉजिटिव असर के उम्मीद में इन सेक्टरों के शेयरों में जोरदार तेजी आई है। पहले आइए इस सेक्टर की स्थिति पर एक नजर डाल लेते हैं।
IT सर्विस कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं। IT कंपनियों ने गाइडेंस भी घटाया है और प्रोजेक्ट रैम्प-अप में देरी की बात कही है। कुछ वर्टिकल में खर्च को लेकर सतर्कता दिखी है। US में टैरिफ अनिश्चितता के चलते आईटी पर सतर्क नजरिया रहा है। टेलीकॉम, हाई-टेक और हेल्थकेयर में होने वाले आईटी खर्च का आउटलुक मिलाजुला रहा है। वही, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग के IT स्पेंडिंग के आउटलुक में कमजोरी है।
अमेरिका और चीन ट्रेड डील का असर
अमेरिका और चीन ट्रेड डील से अमेरिका में मंदी की आशंका घटेगी। रिटेल, हाई-टेक और मैन्युफैक्चरिंग में IT स्पेंडिंग बढ़ेगी। IT सेक्टर में हायरिंग बढ़ने की उम्मीद है।
IT पर कोटक की राय
IT शेयरों पर कोटक की राय है कि IT सर्विसेज में रिस्क-रिवॉर्ड संतुलित है। आईटी को छोटी अवधि में रुपए में गिरावट का फायदा संभव है। कई कंपनियों ने अच्छी डील साइन की है। इसका उन्हें अच्छा फायदा मिलेगा।
मेटल शेयरों में जोरदार चमक
मेटल शेयरों में भी जोरदार चमक देखने को मिल रही है। US-चीन ट्रेड डील से मेटल सेक्टर में तेजी आई है। इस डील से कमोडिटी कीमतों में स्थिरता की उम्मीद है। इससे आगे कॉपर और एल्युमिनियम डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। US में मंदी की आशंका घटने से स्टील के दाम स्थिर रह सकते हैं।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
