Markets

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते EQUINOX Research के पंकज रांदड़, Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री और Raghunath Capital पवन महेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 9.6% का निगेटिव रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर सचिन गुप्ता के सुझाये स्टॉक्स ने 1.9% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर पवन महेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 4.2% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Craftsman Auto

 

पंकज रांदड़ ने इसमें 5126 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 5800 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 4800 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY NFL

अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 88 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 83 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 96 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Happiest Mind Tech

पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 606 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 590 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 638 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY RCF

पंकज रांदड़ ने इसमें 143 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 155 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 138 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Lemon Tree Hotels

अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 137 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 134.50 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 147 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः BUY PVR Inox

पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 964 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 940 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1040 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY IRB Infra

पंकज रांदड़ ने इसमें 47.37 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 52 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 44 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY India Glycols

अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 1502 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1432 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1720 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः SELL Divis Lab

पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 5986 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 6070 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 5600 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,971.90  0.56%  
NIFTY BANK 
₹ 56,059.35  0.34%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 81,896.79  0.62%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,456.80  0.64%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,948.40  0.83%  
CIPLA LTD 
₹ 1,499.10  0.04%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 671.25  0.73%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 790.20  0.75%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 915.50  1.16%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,936.30  0.02%  
WIPRO LTD 
₹ 263.24  1.24%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,420.10  0.49%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 152.43  0.30%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 661.40  1.89%