शेयर बाजार आज कुछ सुस्त रहा, सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 73,953.31 पर बंद हुआ, वहीं दूसरी तरफ निफ्टी हरे निशान में बंद हुई। इस बीच कई ऐसे स्टॉक्स भी है, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसमें BLS इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड भी शामिल है। स्टॉक ने एक साल में अपने निवेशकों को 80% का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी के नतीजों में भी उछाल देखने को मिला है।
मुनाफा बढ़ा
सरकारों और व्यक्तियों के लिए एक सर्टिफाइड वर्ल्डवाइड टेक-इनेबल्ड सर्विसेज पार्टनर BLS इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड का ऑपरेशन से रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में मामूली रूप से घटकर 447.7 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही 448.6 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का EBITDA 90.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली बार के मुकाबले 35.7% अधिक है। इसके अलावा, EBITDA मार्जिन 534 बेसिक प्वाइंट की वृद्धि के साथ 20.2% पर पहुंच गया। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में, कंपनी ने 85.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछली बार के मुकाबले 11.4% अधिक है।
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवन्यू 10.6% बढ़कर 1,676.8 करोड़ रुपये हो गया, जो FY2023 में 1,516.2 करोड़ रुपये था। EBITDA 56.4% बढ़कर 345.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन FY2024 में 603 बेसिक अंकों की वृद्धि के साथ 20.6% पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 में, कंपनी का PBT बढ़कर 352.1 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल के मुकाबले 223.1 करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2024 को समाप्त पूरे फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 325.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली बार से 59.4% अधिक है।
डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 1.00 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है। BLS इंटरनेशनल सर्विसेज के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर शिखर अग्रवाल ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपनी मजबूत विकास गति को जारी रखा है और वित्त वर्ष 2024 में 10.6% का रेवेन्यू ग्रोथ हासिल किया है, जबकि EBITDA 56.4% और PAT 59.4% बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि हमारा EBITDA मार्जिन 603 बेसिक अंकों (bps) बढ़कर 20.6% हो गया, जो कॉन्ट्रैक्ट्स के रिन्यूअल, नए एग्रीमेंट्स को जोड़ने, फवोराबले बिजनेस मिक्स और पार्टनर मॉडल से अपने खुद के संचालन का मैनेज करने के लिए हमारे बिजनेस मॉडल में स्ट्रक्चरल मॉडिफिकेशन सहित हमारी स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव का एक नियम है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।