Uncategorized

बाजार बंद होने से पहले इस कंपनी को मिला ₹505 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में दिया 210% रिटर्न

Man Industries Share Price: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेज उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुए. बाजार बंद होने से पहले आयर एंड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Man Industries को अच्छी खबर मिली. कंपनी को एक इंटनरनेशनल ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर कुल 505 करोड़ रुपये का है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने एक साल में शेयरधारकों को 210 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.

Man Industries Order Details

स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी को एक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से ऑर्डर हासिल हुआ है. ऑर्डर के तहत कंपनी को अलग-अलग प्रकार के पाइपों की सप्लाई करनी है. यह ऑर्डर 505 करोड़ रुपये का है. इस ऑर्डर को अगले 6 से 8 महीने में पूरा किया जाना है.

 

Man Industries का कहना है कि यह ऑर्डर मजबूत कारोबारी माहौल को दर्शाता है और कंपनी की तकनीकी और निष्पादन क्षमताओं में ग्राहकों के भरोसे को दर्शाता है. कंपनी के पास अब तक कुल 2100 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है, जिसे अगले 6-8 महीनों में पूरा किया जाएगा.

Man Industries Share Price History

मंगलवार (21 मई) को शेयर 0.73 फीसदी गरिकर 368.15 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 459 और लो 118.63 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,383.23 करोड़ रुपये है. 6 महीने में शेयर 41 फीसदी, साल 2024 में अब तक 32 फीसदी और एक साल में 210 फीसदा बढ़ा है. 2 साल में शेयर में 335 फीसदी का उछाल आया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top